मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (OCHA) ने शनिवार को अपने बयान में कहा कि 61 ट्रकों ने इजराइल-हमास के मध्य चल रहे संघर्ष विराम के बीच उत्तरी गाजा में भोजन, पानी और आम आवश्यकताओं की चीजें पहुंचाई है।
इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्याल ने जानकारी दी कि उन्हें संघर्ष विराम के तीसरे दिन 26 नवंबर को मुक्त किए जाने वाले बंधकों की एक सूची मिली है। इससे पूर्व हमास के साथ अदला-बदली समझौते के अंतर्गत 39 फिलिस्तीनी कैदी और 13 इजराइली बंधक भी घर लौट आए थे। कार्यालय के अनुसार सुरक्षा अधिकारी हमास से प्राप्त बंधकों की सूची की जांच कर रहे हैं।
कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने शनिवार को एक अमेरिकी ब्रॉडकास्टर के साथ साक्षात्कार में कहा कि दोहा इजराइल-हमास के मध्य युद्धविराम को चार दिन से आगे बढ़ाने की आशा करता है। बता दें कि कतर ने वर्तमान समझौते के लिए मध्यस्थता की है।