राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

ईरान में आतंकवादी गढ़ों पर पाकिस्तान के हमलों से कई आतंकवादी नष्ट: पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय

© AFP 2023 BULENT KILICThis picture taken on June 26, 2012 shows the center of Turkey's Semdinli district in Hakari province surrounded by mountains in Iran (R) and Iraq (L) known as the "Devils triangle"
This picture taken on June 26, 2012 shows the center of Turkey's Semdinli district in Hakari province surrounded by mountains in Iran (R) and Iraq (L) known as the Devils triangle - Sputnik भारत, 1920, 18.01.2024
सब्सक्राइब करें
पाकिस्तानी हमलों से एक दिन पहले ईरान ने माना था कि उसने पाकिस्तान में स्थित जैश अल-अदल आतंकवादी समूह के ठिकानों पर हमला किया था, इन हमलों में दो बच्चों की मौत हुई थी और तीन लोग घायल हो गए थे।
ईरान द्वारा पाकिस्तान के बलूचिस्तान में कथित आतंकवादी ठिकानों पर किये गए हमलों के एक दिन बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किये गए बयान के मुताबिक पाकिस्तान ने ईरान में कथित आतंकवादी क्षेत्रों पर हवाई हमलों को अंजाम दिया है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ईरान की संप्रभुता का सम्मान करता है, साथ ही बताया कि इस कार्रवाई का एकमात्र उद्देश्य पाकिस्तान की सुरक्षा सुनिश्चित करना था।

"आज सुबह पाकिस्तान ने ईरान के सिएस्तान-ओ-बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादी ठिकानों पर अत्यधिक समन्वित और विशेष रूप से लक्षित सटीक सैन्य हमलों की एक श्रृंखला शुरू की। खुफिया ऑपरेशन के दौरान कई आतंकवादी मारे गए," पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिन जगहों पर पाकिस्तानी वायु सेना ने हमला किया है वहाँ कथित तौर पर बलूच अलगाववादियों के ठिकाने थे। ईरान ने पाकिस्तान की जमीन पर हमले से पहले इराक और सीरिया में इसी तरह के हमलों को अंजाम दिया था।
पाकिस्तान 1980-1988 के ईरान-इराक युद्ध के बाद ईरानी क्षेत्र पर हमला करने वाला पहला देश बन गया। ईरान उन कुछ देशों में से एक बन गया जिसने परमाणु हथियार वाले राज्य के क्षेत्र पर मिसाइल हमला किया है।
वहीं भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को ईरान और पाकिस्तान के बीच चल रहे मतभेदों से खुद को दूर रखा था और आतंकवाद पर केंद्र के शून्य-सहिष्णुता रुख पर जोर दिया था और इसे देश द्वारा आत्मरक्षा में किए गए ऑपरेशन के रूप में स्वीकार करने पर जोर दिया था।
Police stand guard during the Ashoura procession in Peshawar, Pakistan, Friday, July 21, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 17.01.2024
Sputnik स्पेशल
ईरान ने पाकिस्तान को कई बार आतंकवादी समूहों को लेकर चेतावनी जारी की: विशेषज्ञ
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала