डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारतीय नौसेना की कलवरी पनडुब्बियों को टॉरपीडो से लैस करने की योजना

© PUNIT PARANJPEIndian navy officers interact on the deck of fifth Kalvari-Class submarine 'Vagir' anchored at the naval base ahead of its commissioning ceremony in Mumbai January 20, 2023.
Indian navy officers interact on the deck of fifth Kalvari-Class submarine 'Vagir' anchored at the naval base ahead of its commissioning ceremony in Mumbai January 20, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 09.02.2024
सब्सक्राइब करें
रक्षा क्षेत्र में अपनी तात्कालिक आवश्यकताओं को पूरा करने की कोशिश में भारतीय नौसेना स्वदेशी और वैश्विक खरीद दोनों मार्गों के माध्यम से कलवरी पनडुब्बियों को टॉरपीडो से लैस करने के प्रस्तावों पर जोर दे रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस संबंध में प्रस्तावों पर अगले सप्ताह रक्षा मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक में चर्चा होने की आशा है।

रक्षा सूत्रों ने भारतीय मीडिया को बताया, "भारतीय नौसेना के दो प्रस्तावों में वैश्विक निविदा के माध्यम से 48 भारी वजन वाले टॉरपीडो खरीदना और स्वदेशी निर्मित इलेक्ट्रिकल हैवीवेट टॉरपीडो का अधिग्रहण करना सम्मिलित है, जिसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा विकसित किया गया है।"

यह तीसरी बार होगा जब भारतीय नौसेना वैश्विक खरीद मार्ग के माध्यम से इन टॉरपीडो को खरीदने का प्रयास करेगी, क्योंकि पहले के दो प्रयास विभिन्न मुद्दों के कारण विफल रहे थे।
पहले टेंडर को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया था और नौसेना ने इतालवी टॉरपीडो को खरीदने का मन बनाया था, परंतु वीवीआईपी चॉपर घोटाला मामले में पूरे इतालवी समूह के विरुद्ध भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण इसे रद्द करना पड़ा।
वस्तुतः भारत ने पहले पनडुब्बियों को हथियारों से लैस करने के लिए लगभग 98 टॉरपीडो की आवश्यकताओं का अनुमान लगाया था, लेकिन स्वदेशी टॉरपीडो कार्यक्रम में हुई प्रगति को देखते हुए, आयात के लिए नियोजित संख्या में 50 प्रतिशत से अधिक की कटौती की गई है।
बता दें कि भारत के पास छह कलवरी श्रेणी की पनडुब्बियां हैं और जल्द ही तीन और मिलने वाली हैं। भारत अपने स्वदेशी सैन्य क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत और अधिक सामरिक पनडुब्बियां बनाने की भी योजना बना रहा है।
Embassy of India in Russia - Sputnik भारत, 1920, 08.02.2024
भारत-रूस संबंध
रूस और भारत के रक्षा और विदेश मंत्रियों की '2+2' प्रारूप में जल्द होगी बैठक
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала