डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रियाद में रक्षा विकास के लिए सऊदी जनरल अथॉरिटी का किया दौरा

© Photo : Social MediaMinister of State for Defense Ajay Bhatt visits Saudi General Authority for Defense Development in Riyadh
Minister of State for Defense Ajay Bhatt visits Saudi General Authority for Defense Development in Riyadh - Sputnik भारत, 1920, 09.02.2024
सब्सक्राइब करें
मंत्री भट्ट के साथ जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में तीनों सेनाओं की महिला अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर भावना कंठ, कर्नल पोनुंग डोमिंग और लेफ्टिनेंट कमांडर अन्नू प्रकाश भी थी। इन तीनों महिला अधिकारियों ने रियाद में विभिन्न CBSE संबद्ध स्कूलों के 700 से अधिक भारतीय छात्रों के साथ बातचीत की।
भारत के रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सऊदी अरब के रियाद में हुए विश्व रक्षा शो 2024 भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के साथ साथ उन्होंने रक्षा विकास के लिए सामान्य प्राधिकरण (GADD) का दौरा किया, इस दौरान वह इसके गवर्नर डॉ फलेह बिन-अब्दुल्ला अल-सुलेमान से भी मिले।
रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि गवर्नर से बैठक के दौरान उन्होंने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के क्षेत्रों और आगे सहयोग के रास्ते पर चर्चा करने के साथ GADD गवर्नर को अपने समय से भारत आने का भी न्योता दिया। इसके अतिरिक्त रक्षा राज्य मंत्री ने दोनों देशों के मध्य रक्षा संबंधों और भविष्य के सहयोग को प्रबल करने के लिए सऊदी अरब सैन्य उद्योग उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी मुख्यालय और किंग अब्दुलअजीज सिटी फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (KACST) का भी दौरा किया।
इससे पहले रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बुधवार को रियाद में आयोजित वर्ल्ड डिफेंस शो (WDS) 2024 के अवसर पर सऊदी अरब के रक्षा मंत्री प्रिंस खालिद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल-सऊद के साथ बातचीत की थी।
रक्षा राज्य मंत्री के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की यात्रा ने द्विपक्षीय संबंधों की अंतर्निहित क्षमता की पुष्टि की है, सहयोग के नए रास्ते खोले हैं और सुरक्षित और समृद्ध भविष्य के लिए साझा प्रतिबद्धताओं को प्रबल किया है।
Indian army soldiers display before the media arms and ammunition they claim to have seized from insurgents in Srinagar, India, Sunday, Dec. 7, 2014. - Sputnik भारत, 1920, 07.02.2024
डिफेंस
भारत सऊदी अरब को 225 मिलियन डॉलर के गोला-बारूद की आपूर्ति करेगा
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала