Sputnik मान्यता
भारतीय और विदेशी विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया गया क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाओं का गहन विश्लेषण पढ़ें - राजनीति और अर्थशास्त्र से लेकर विज्ञान-तकनीक और स्वास्थ्य तक।

G-20 सम्मेलन में राहुल गांधी के न होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा: वरिष्ठ पत्रकार

© AFP 2023 ARUN SANKARCongress party leader Rahul Gandhi (centre R) arrives with Priyanka Gandhi Vadra (centre L) at the party headquarters in New Delhi on August 4, 2023, after the Supreme Court suspended his defamation conviction. India's top court on August 4 suspended the defamation conviction of Rahul Gandhi, a decision that could pave the way for the senior opposition politician to return to parliament after his disqualification.
Congress party leader Rahul Gandhi (centre R) arrives with Priyanka Gandhi Vadra (centre L) at the party headquarters in New Delhi on August 4, 2023, after the Supreme Court suspended his defamation conviction. India's top court on August 4 suspended the defamation conviction of Rahul Gandhi, a decision that could pave the way for the senior opposition politician to return to parliament after his disqualification.  - Sputnik भारत, 1920, 07.09.2023
सब्सक्राइब करें
राहुल गांधी के यूरोप दौरे के दौरान सभी कार्यक्रमों में दूरसंचार उद्यमी सैम पित्रोदा भी उनके साथ रहेंगे।
भारत G-20 सम्मेलन की मेजबानी के लिए तैयार है और दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता और सांसद राहुल गांधी अपने एक हफ्ते के यूरोप दौरे पर गुरुवार सुबह ब्रसेल्स पहुंचे हैं और वे G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान भारत में नहीं रहेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गांधी यूरोप यात्रा के दौरान यूरोपीय देशों के भारतीय प्रवासियों और यूरोपीय संघ (EU) के वकीलों से भेंट करेंगे जहां कांग्रेस नेता के सभी कार्यक्रमों का संचालन 'इंडियन ओवरसीज कांग्रेस' करेगी। ब्रसेल्स के बाद वे पेरिस भी जाएंगे जहां वे फ्रांस के सांसदों के साथ बैठकें करेंगे और फिर वे भारत लौटने से पहले नॉर्वे जाएंगे जहां वे ओस्लो में वहां के सांसदों से भेंट वार्ता कर सकते हैं। G20 शिखर सम्मेलन समाप्त होने के एक दिन बाद 12 सितंबर तक राहुल गांधी के लौटने की संभावना है।
भारत की राजधानी दिल्ली 9 और 10 सितंबर को होने वाले G20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, चीन और अन्य देशों के नेताओं के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। इस सम्मेलन में यूरोपीय संघ के शीर्ष अधिकारी सहित 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख सम्मिलित होंगे।
Sputnik ने भारत में वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक जानकार आर. राजागोपालन से यह जानने की प्रयास की किन कारणों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश गए हैं और क्यों वे भारत में पहली बार हो रहे G20 शिखर सम्मेलन के लिए देश में नहीं है।
New Delhi prepares to host G-20 Summit - Sputnik भारत, 1920, 07.09.2023
भारत जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए तैयार: हमें क्या उम्मीद करनी चाहिए?
वरिष्ठ पत्रकार राजागोपालन ने देश में G20 सम्मेलन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के यूरोप टूर पर बताया कि यह राहुल गांधी की अपनी व्यक्तिगत पसंद है कि वे भारत में रहें या न रहें क्योंकि वे अक्सर विदेश यात्रा पर रहते हैं।

"गृह मंत्री द्वारा संसद में दिए गए बयान के अनुसार राहुल गांधी ने 256 विदेश यात्राएं की हैं। इसलिए यह नया नहीं है और दूसरी बात यह है कि वे विदेशी दौरों पर अधिक ध्यान देते रहे हैं। हालांकि, वे भारत जोड़ो यात्रा का दावा करते हैं लेकिन आप जानते हैं कि उनका इरादा विदेश जाने का है," राजनीतिक जानकार आर. राजागोपालन ने बताया।

भारत G20 की मेजबानी के अंतर्गत देश विदेश के नेताओं के स्वागत के लिए तैयार है और सम्मेलन में सम्मिलित न होने पर उन्होंने बताया कि उनकी कमी किसी को नहीं होगी।

"राहुल गांधी की मानसिकता के बारे में मेरी समझ यह है कि उनका कोई निश्चित एजेंडा नहीं है सिवाय इसके कि आप अडानी और चीन को जानते हैं और वे किसी और मुद्दे पर नहीं बोलते लेकिन जाने के बाद उनकी कमी न ही कांग्रेस को और न सरकार को होगी इसलिए वो यात्रा कर रहे हैं," वरिष्ठ पत्रकार राजागोपालन ने Sputnik को बताया।

"यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है। लेकिन इसका राजनीतिक, कूटनीतिक या उस मामले पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है, मेरी समझ है आप जिन राजनयिकों के बारे में जानते हैं, वे राहुल गांधी को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लेते हैं," उन्होंने कहा।
राजागोपालन ने आगे बताया की उनके यहां न होने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला क्योंकि विदेशी राजनीतक मंचों पर देश का प्रतिनिधित्व सरकार करती है न कि विपक्ष।
"कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ अन्य नेता भारत के राष्ट्रपति द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भाग ले रहे हैं। इसके अलावा, जब भी विदेशी राजनीतिक मंचों की संभावना होती है तब भारत का प्रतिनिधित्व विपक्ष द्वारा नहीं बल्कि सरकार द्वारा किया जाता है," उन्होंने कहा।
विपक्ष के नेताओं को G20 सम्मेलन के कार्यक्रम के लिए बुलाए जाने पर राजागोपालन ने बताया कि विपक्ष को नीतिगत निर्णय के लिए आमंत्रित नहीं किया जाता है।
Скульптура национального животного Индии павлина Нью-Дели  - Sputnik भारत, 1920, 06.09.2023
दिल्ली में G20 पार्क में सदस्य देशों के राष्ट्रीय जानवरों की मूर्तियाँ स्थापित हुई हैं

"मेरी समझ यह है कि कांग्रेस शासन के दौरान भी भाजपा को भी किसी भी नीति निर्धारण के लिए आमंत्रित नहीं किया गया। यह वर्तमान सरकार की नीति है," आर. राजागोपालन ने आगे बताया।

Sputnik को पत्रकार राजागोपालन ने G20 सम्मेलन में राहुल गांधी के सम्मिलित न होने पर बताया मैं इस बात पर ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहता कि राहुल गांधी का भारतीय राजनीति में या G20 के लिए उनका कोई महत्व नहीं है।

"मैं राहुल गांधी पर कुछ नहीं कहना चाहता क्योंकि यह उनकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता है, वह जानते हैं कि वह भारत में रहें या न रहें सरकार पर उनकी उपस्थिति या अनुपस्थिति से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, विदेशी प्रतिनिधि सरकार की तलाश करते हैं, विपक्ष की नहीं," वरिष्ठ पत्रकार राजागोपालन ने बताया।

न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала