डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारत अगले हफ्ते दो परमाणु बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण करने की तैयारी में है: रिपोर्ट

© Photo : DRDO / Ministry of Defence, Government of IndiaAn Agni-V intercontinental ballistic missile
An Agni-V intercontinental ballistic missile - Sputnik भारत, 1920, 09.03.2024
सब्सक्राइब करें
परीक्षण पूरे करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ की जा चुकी हैं और नियोजित टेस्ट के लिए जिम्मेदार अधिकारी परीक्षण शुरू करने से पहले अंतिम चेक कर रहे हैं।
भारतीय मीडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत पनडुब्बी से लॉन्च की जाने वाली मिसाइल सहित अपनी दो परमाणु बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण के अगले चरण की तैयारी कर रहा है।
11 से 16 मार्च के मध्य लंबी दूरी की परमाणु बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया जा सकता है। हालाँकि, मीडिया सूत्रों के अनुसार अंतिम लॉन्च मौसम की स्थिति सहित कई अन्य कारकों पर निर्भर करेगा।

रिपोर्ट में रक्षा और सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों के माध्यम से कहा गया कि सबमरीन से लॉन्च होने वाली K4 मिसाइल और परमाणु क्षमता वाली भूमि पर आधारित लंबी दूरी की सतह से सतह पर मार करने वाली अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल दोनों का परीक्षण शीघ्र ही किया जाएगा।

इस को लेकर हिन्द महासागर में बंगाल की खाड़ी में नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। इसका अर्थ यह है कि इस क्षेत्र में उड़ने वाली वस्तुएँ प्रतिबंधित हैं।
2020 में पानी के नीचे स्थित मंच से K4 मिसाइल का परीक्षण हो चुका है। उस समय मिसाइल का परीक्षण पूर्वी तट से दूर एक निश्चित जलस्तर के नीचे स्थापित पोंटून से किया गया था।
This September 25, 2021 picture shows the deserted beach of Blue Bay in south-east Mauritius. - Sputnik भारत, 1920, 09.03.2024
Sputnik मान्यता
मॉरीशस के अगालेगा द्वीप पर हवाई पट्टी से भारत की हिन्द महासागर में पहुंच बढ़ेगी: विशेषज्ञ
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала