यूक्रेन संकट
मास्को ने डोनबास के लोगों को, खास तौर पर रूसी बोलनेवाली आबादी को, कीव के नित्य हमलों से बचाने के लिए फरवरी 2022 को विशेष सैन्य अभियान शुरू किया था।

रूस ने यूक्रेन से यूरोपीय देशों के जरिये हो रही विस्फोटकों की तस्करी को रोका

© Sputnik / Dmitry Makeev Russia's FSB special forces. File photo
 Russia's FSB special forces. File photo - Sputnik भारत, 1920, 02.04.2024
सब्सक्राइब करें
रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (FSB) ने मंगलवार को कहा कि वह कई यूरोपीय देशों के रास्ते यूक्रेन से रूस तक चर्च आइकन में छिपाकर विस्फोटकों की तस्करी करने वाले चैनल को अवरुद्ध करने में कामयाब रही।

FSB ने अपने बयान में कहा, “रूस की संघीय सुरक्षा सेवा ने संघीय सीमा शुल्क सेवा के साथ मिलकर यूरोपीय संघ के देशों के जरिये यूक्रेन से रूस में विस्फोटकों की सीमा पार तस्करी को अवरुद्ध कर दिया है।”

FSB के अनुसार रूस के प्सकोव क्षेत्र में सीमा चौकी पर एक गाड़ी के निरीक्षण के दौरान पूर्वी ईसाई संप्रदाय संबंधी आइकन और चर्च के लिए समान की आपूर्ति में छिपा हुआ एक विदेशी निर्मित विस्फोटक पाया गया।
FSB ने साथ ही कहा, “इस अपराध में सहभागी एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।”

रूस की संघीय सुरक्षा सेवा के बयान के मुताबिक, “विदेशी नागरिकों सहित अपराध के सभी आयोजकों और सहयोगियों को वांछित सूची में रखा जाएगा और रूसी कानून के अनुसार मुकदमा चलाया जाएगा।”

FSB ने अपनी बात में जोड़ते हुए कहा कि कुल मिलाकर चर्च संबंधित आपूर्ति में छिपाए गए 27 घर के बने हुए विस्फोटक यूक्रेन-रोमानिया-हंगरी-स्लोवाकिया-पोलैंड-लिथुआनिया-लातविया-रूस मार्ग पर कार्गो में पाए गए।
A Russian soldier undertaking special training at a landfill around Zaporozhye  - Sputnik भारत, 1920, 01.04.2024
यूक्रेन संकट
अवदेयेवका दिशा में एक और अमेरिकी निर्मित अब्राम्स टैंक नष्ट: रूसी रक्षा मंत्रालय
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала