डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारतीय सेना को 2024 के अंत तक मिलेंगे 100 करोड़ रुपये के ड्रोन सिस्टम

© Photo : Indian NavyIndian Army to get drone systems worth Rs 100 crore by the end of 2024
Indian Army to get drone systems worth Rs 100 crore by the end of 2024 - Sputnik भारत, 1920, 10.06.2024
सब्सक्राइब करें
इंजीनियरिंग समाधान प्रदाता एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज ने सोमवार को कहा कि वह भारतीय सेना को 100 करोड़ रुपये के ऑर्डर के मैन पोर्टेबल काउंटर ड्रोन सिस्टम (MPCDS) उपलब्ध कराएगी।
कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि "एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज़ ने भारतीय सेना से मिले 100 करोड़ रुपये के ऑर्डर के अंतर्गत उन्नत काउंटर-ड्रोन सिस्टम की आपूर्ति आरंभ कर दी है और उसका लक्ष्य 2024 के अंत तक सेना को सभी ड्रोन यूनिट्स उपलब्ध कराना है।"
एमपीसीडीएस में बैटरी और मुख्य बिजली आपूर्ति दोनों पर कार्य करने की क्षमता है। यह कमांड, कंट्रोल और नेविगेशन सहित कई आवृत्ति स्पेक्ट्रम को कवर कर सकता है। एमपीसीडीएस 5 किलोमीटर तक की सीमा के भीतर विभिन्न प्रकार के ड्रोन का पता लगा सकता है और उन्हें जाम कर सकता है।

एक्सिसकेड्स के सीईओ और प्रबंध निदेशक अरुण कृष्णमूर्ति ने कहा, "यह भारतीय रक्षा बलों में मैन पोर्टेबल रेंज में सम्मिलित किया जाने वाला पहला काउंटर ड्रोन सिस्टम है, और इस सिस्टम को भारतीय सेना के विभिन्न कमांडों में कई स्थानों पर नियुक्त किया जा रहा है। हमारा लक्ष्य अपने सशस्त्र बलों की उभरती हुई पीढ़ियों को पूरा करने के लिए उन्नत सुरक्षा समाधान प्रदान करना और नवाचार करना जारी रखना है।"

बता दें कि यह एंटी-ड्रोन की आपूर्ति आधुनिक हवाई खतरों के विरुद्ध भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसी वर्ष मार्च महीने में भारतीय सेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सात नए स्वदेशी एकीकृत ड्रोन डिटेक्शन और इंटरडिक्शन सिस्टम (IDD&IS) नियुक्त किए हैं।
Rostec Corporation's stand at the World Defense Show - Sputnik भारत, 1920, 01.06.2024
डिफेंस
रूस ने विश्व का सर्वप्रथम ग्राउंड-बेस्ड FPV कामिकेज़ ड्रोन बनाया
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала