- Sputnik भारत, 1920
रूस की खबरें
रूस की गरमा-गरम खबरें जानें! सबसे रोचक आंतरिक मामलों के बारे में सूचना, रूस से स्पेशल स्टोरीस और रूसी विशेषज्ञों की प्रमुख वैश्विक मामलों पर मान्यता प्राप्त करें। रूसियों द्वारा जानें रूस का सच!

यूक्रेनी हमले में घायल Sputnik अफगानिस्तान के पत्रकार काम पर लौटे

© SputnikKhaibar Akifi and Dmitry Kiselev
Khaibar Akifi and Dmitry Kiselev - Sputnik भारत, 1920, 14.06.2024
सब्सक्राइब करें
Sputnik अफगानिस्तान के पत्रकार खैबर अकिफी पिछले वर्ष रूसी शहर बेलगोरोड के बाहरी इलाके में यूक्रेनी ड्रोन के दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हो गए थे, जिसके बाद वे अब काम पर लौट आए हैं।

"मैं धीरे-धीरे इस जीवन में वापस लौट रहा हूँ। फिर भी, शायद मैं उस पिछले जीवन को प्राप्त नहीं कर पाऊँगा। मेरी पत्नी और मैंने पहले ही अपने जीवन को इस और उस में बाँट लिया है। मुझे उम्मीद है कि हम मज़बूती हासिल करेंगे। हमेशा की तरह, आप जीवन में कुछ खोते हैं, कुछ पाते हैं। इस त्रासदी में, मैंने बहुत कुछ खोया, लेकिन मुझे यह समझ मिली कि मैं किसी विदेशी देश में नहीं हूं। यहाँ मैं विदेशी नहीं हूं। इससे मेरे दृष्टिकोण में बहुत बदलाव आया," अकीफी ने कहा।

गुरुवार को Sputnik अफगानिस्तान के इन पत्रकार ने अपने पिता शाह सुल्तान और मां मलिका के साथ Rossiya Segodnya यानी Sputnik के मूल मीडिया समूह के महानिदेशक दिमित्री किसेलेव से भेंट की और उन्हें आभार पत्र और एक अफगानी कालीन भेंट किया।

"मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी यह है कि आप इतने स्वस्थ और मजबूत लोग हैं। मैं आपका ध्यान इस तथ्य की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ कि खैबर से मिलने वाले सभी लोग, चाहे मैं उन्हें जानता हूँ या नहीं, डॉक्टर, ड्राइवर, हेलीकॉप्टर पायलट, हर व्यक्ति ने हर संभव दयालुता से व्यवहार किया। यह सिर्फ मैं ही नहीं, यह ऐसा देश है," किसेलेव ने कहा।

अकिफी परिवार ने कहा कि वे उपस्थित चिकित्सकों, मास्को स्थित ए.वी. विशनयोवस्की अस्पताल के डॉक्टरों, बेलगोरोद स्थित अस्पतालों, जहां उपचार किया गया, स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराश्को और बेलगोरोड क्षेत्र के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव, जिनके व्यक्तिगत नियंत्रण में यह उपचार प्रक्रिया हुई, इसके प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं।
रूसी नागरिकता रखने वाले खैबर अकिफी और उनकी पत्नी ओलेस्या 12 अक्टूबर 2023 की रात को गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जब एक यूक्रेनी ड्रोन बेलगोरोड के बाहरी इलाके में स्थित उस घर पर गिर गया था, जहां वे रह रहे थे। उनकी चार वर्षीय बेटी अमीना और पत्नी के माता-पिता की आग में मृत्यु हो गई। पत्रकार को माइन विस्फोट से गंभीर चोटें आईं, उनके शरीर का 15 प्रतिशत हिस्सा जल गया, पसलियां टूट गईं, पैल्विक अंगों को क्षति पहुँची तथा मस्तिष्क में चोट आई।
अकीफी का उपचार मास्को के विशनयोवस्की नेशनल मेडिकल रिसर्च सेंटर फॉर सर्जरी में किया गया। फरवरी की शुरुआत में मुराशको ने Sputnik को बताया कि पत्रकार की जान अब खतरे में नहीं है।
Khaibar Akifi  - Sputnik भारत, 1920, 01.11.2023
रूस की खबरें
यूक्रेनी ड्रोन हमले में घायल Sputnik पत्रकार की हालत अब भी गंभीर: रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала