विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

ऑस्ट्रेलिया का उपग्रह लांच करेगा भारत, अंतरिक्ष का कचरा साफ़ करने के लिए कदम उठाए जाएंगे

© Photo : Social MediaISRO Will Set Up Bharatiya Antariksh Station By 2035 In A Phased Manner
ISRO Will Set Up Bharatiya Antariksh Station By 2035 In A Phased Manner - Sputnik भारत, 1920, 26.06.2024
सब्सक्राइब करें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतरिक्ष मिशनों में सहयोग के एक समझौते के तहत आस्ट्रेलिया के एक उपग्रह ऑप्टिमस स्पेसक्राफ्ट को 2026 में भारत से छोड़ा जाएगा। ये समझौता ऑस्ट्रेलिया की स्पेस मशींस कंपनी और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के बीच दिल्ली में 26 जून को इंडिया स्पेस कांग्रेस में हुआ।
समझौते के मुताबिक ISRO की कंपनी न्यू इंडिया स्पेस लिमिटेड (NSIL) के छोटे उपग्रहों के लिए बनाए गए लांच व्हीकल से यह 450 किग्रा का उपग्रह छोड़ा जाएगा। इस मिशन को स्पेस मैत्री MAITRI (Mission for Australia-India’s Technology, Research and Innovation) नाम दिया गया है। इस मिशन को इसी साल अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया सरकार की ओर से 85 लाख डॉलर का अनुदान दिया गया है।

NSIL के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राधाकृष्णन दुरईराज ने कहा कि हम ऑप्टिमस स्पेसक्राफ्ट को छोड़ने के साथ-साथ दोनों देशों के अंतरिक्ष उद्योग की प्रगति और अंतरिक्ष के बेहतर ढंग से उपयोग में भी योगदान देंगे। इस मिशन में अंतरिक्ष के कचरे को साफ़ करने और अंतरिक्ष का ज़िम्मेदारी के साथ उपयोग करने के तरीक़ों को बढ़ावा दिया जाएगा।

स्पेस कांग्रेस के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए ISRO के चेयरमैन एस सोमनाथ ने कहा कि भारत में अंतरिक्ष में काम करने की क्षमताओं का अच्छा विकास हुआ है। अंतरिक्ष कार्यक्रमों को किफ़ायती बनाने के लिए पूरी दुनिया में काम हो रहा है और भारत को भी इस विषय में सोचना चाहिए। अंतरिक्ष का इस्तेमाल केवल व्यापार के लिए नहीं होना चाहिए बल्कि आने वाली पीढ़ियों को पूरी मानवता के फ़ायदे के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
ISRO achieved its third and final consecutive success in the Reusable Launch Vehicle (RLV) Landing EXperiment (LEX) on June 23, 2024. - Sputnik भारत, 1920, 23.06.2024
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
RLV पुष्पक की तीसरी सफल लैंडिंग, दोबारा प्रयोग वाले अंतरिक्ष यान बनाने की तकनीक में महारत
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала