विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

जयशंकर ने दिया आतंकवाद और एकजुटता पर SCO सम्मेलन में पीएम मोदी का संदेश

© Photo : X/Dr. S. JaishankarDr. S. Jaishankar Delivered India's statement at the Summit of SCO Council of Heads of States on behalf of PM Narendra Modi.
Dr. S. Jaishankar Delivered India's statement at the Summit of SCO Council of Heads of States on behalf of PM Narendra Modi. - Sputnik भारत, 1920, 04.07.2024
सब्सक्राइब करें
पीएम मोदी ने जयशंकर द्वारा दिए गए संबोधन में SCO शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी करने के लिए कजाख पक्ष को बधाई और चीन को SCO की अगली अध्यक्षता के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के जरिए कजाकिस्तान के अस्ताना में चल रहे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान जैसे मुद्दों को उठाया।
भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने बयान में SCO के नए सदस्यों के रूप में ईरान और बेलारूस का स्वागत किया। इसके अलावा उन्होंने ईरान के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर भी शोक व्यक्त किया, जिनकी एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने जयशंकर द्वारा दिए गए अपने संबोधन में कहा, "SCO एक सिद्धांत-आधारित संगठन है जिसकी सर्वसम्मति इसके सदस्य देशों के दृष्टिकोण को संचालित करती है। इस समय यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि हम अपनी विदेश नीतियों के आधार के रूप में संप्रभुता, स्वतंत्रता, क्षेत्रीय अखंडता, समानता, पारस्परिक लाभ, आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने, बल का प्रयोग न करने या बल प्रयोग की धमकी न देने के लिए परस्पर सम्मान को दोहरा रहे हैं।"

आतंकवाद पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वाभाविक रूप से आतंकवाद का सामना करने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, जो SCO के मूल लक्ष्यों में से एक है।
हममें से कई लोगों के पास ऐसे अनुभव हैं, जो प्रायः हमारी सीमाओं से परे उत्पन्न होते हैं और जिनकी सीमा पार आतंकवाद का निर्णायक जवाब देने की आवश्यकता है और इस आतंकवाद के वित्तपोषण और भर्ती का दृढ़ता से प्रतिकार किया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमें यह स्पष्ट कर देना चाहिए कि अगर इसे अनियंत्रित छोड़ दिया जाए, तो यह क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के लिए एक बड़ा संकट बन सकता है। किसी भी रूप या अभिव्यक्ति में आतंकवाद को उचित ठहराया या क्षमा नहीं किया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को उन देशों को अलग-थलग और बेनकाब करना चाहिए जो आतंकवादियों को सुरक्षित शरण प्रदान करते हैं और आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं।"

अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने SCO संगठन पर बात करते हुए कहा कि हमें लोगों को एकजुट करने, सहयोग करने, विकास करने और साथ मिलकर समृद्ध होने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करता है, जो वसुधैव कुटुम्बकम् के सहस्राब्दियों के प्राचीन सिद्धांत का पालन करता है जिसका अर्थ है 'संपूर्ण विश्व एक परिवार है'। हमें इन भावनाओं को निरंतर व्यावहारिक सहयोग में परिवर्तित करना चाहिए।
Indian Minister of External Affairs S. Jaishankar and Chinese Foreign Minister Wang Yi - Sputnik भारत, 1920, 04.07.2024
राजनीति
सीमा पर शांति और स्थिरता बहाल करने में तेजी लाना आवश्यक: वांग यी से मुलाकात के बाद जयशंकर
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала