व्यापार और अर्थव्यवस्था

SCO ने निर्यात मार्गों में विविधता लाने के लिए नई ऊर्जा सहयोग रणनीति को दी स्वीकृति

© Sputnik / Sergey Subbotin / मीडियाबैंक पर जाएंThe port of Olya, Astrakhan Region, is the destination of the international transport corridor North-South in Russia.
The port of Olya, Astrakhan Region, is the destination of the international transport corridor North-South in Russia. - Sputnik भारत, 1920, 21.06.2024
सब्सक्राइब करें
कजाख अध्यक्षता में एससीओ ऊर्जा मंत्रियों की चौथी बैठक शुक्रवार को अस्ताना में हुई। समूह के नियमित सदस्यों के अतिरिक्त, बेलारूस और तुर्की ने भी बैठक में भाग लिया।
शंघाई सहयोग संगठन ने शुक्रवार को "ऊर्जा सहयोग विकास की 2030 रणनीति" के मसौदे को स्वीकृति दे दी, जिसका उद्देश्य यूरेशियाई राज्यों के मध्य सहयोग को बढ़ावा देना है, एससीओ सचिवालय ने एक वक्तव्य में कहा।
इस रणनीति का उद्देश्य निर्यात मार्गों के विविधीकरण तथा हरित एवं उभरती प्रौद्योगिकियों में साझेदारी के माध्यम से सहयोग को बढ़ावा देना है।

"सभी पक्षों ने ऊर्जा उद्योग के विकास, इस क्षेत्र में परियोजनाओं और कार्यक्रमों को लागू करने हेतु निवेश और वित्तपोषण को आकर्षित करने की संभावनाओं पर चर्चा की," एससीओ के बयान में कहा गया।

इस दस्तावेज़ को 3 से 4 जुलाई को अस्ताना में होने वाले एससीओ नेताओं के शिखर सम्मेलन में औपचारिक स्वीकृति मिलने की आशा है।
बता दें कि जुलाई 2024 में कजाकिस्तान एससीओ में अपनी अध्यक्षता पूरी कर लेगा और इसे चीन को सौंप देगा।
Students of Lomonosov Moscow State University (MSU) gathered on Knowledge Day in front of the main MSU building in Moscow - Sputnik भारत, 1920, 17.04.2024
राजनीति
रूस की ब्रिक्स और एससीओ देशों के विश्वविद्यालयों का गठबंधन बनाने की योजना
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала