विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड सेवाओं में व्यवधान से दुनिया प्रभावित, कई उड़ानें भी हुई रद्द

© AFP 2023 SAEED KHANA man takes a picture of the blue screen at self-checkout terminals of a supermarket in Sydney on July 19, 2024.
A man takes a picture of the blue screen at self-checkout terminals of a supermarket in Sydney on July 19, 2024.  - Sputnik भारत, 1920, 19.07.2024
सब्सक्राइब करें
माइक्रोसॉफ्ट के रुकने से ऑस्ट्रेलिया एयरपोर्ट, लंदन स्टॉक एक्सचेंज, अमेरिकन एयरलाइन्स जैसी दुनिया की बड़ी बड़ी संस्थाएं भी अछूती नहीं रही हैं।
अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन की क्लाउड सेवाओं में शुक्रवार सुबह तकनीकी खराबी आ जाने के बाद भारत सहित दुनियाभर में लोग प्रभावित हुए। इस व्यवधान के चलते कई उड़ानों को रद्द और विलंबित भी कर दिया गया।
इस व्यवधान का असर भारत में भी उस समय देखने को मिला जब भारत में आकासा एयरलाइंस सहित कई एयर लाइंस ने घोषणा की है कि वे सभी तकनीकी खराबी का सामना कर रहे हैं। आकासा ने एक्स पर जानकारी दी कि मुंबई और दिल्ली हवाई अड्डों पर इसकी कुछ ऑनलाइन सेवाएं अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेंगी।

आकासा एयरलाइंस ने एक बयान में कहा, "हमारे सेवा प्रदाता के साथ बुनियादी ढांचे से जुड़ी समस्याओं के कारण, बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग प्रबंधन सेवाओं सहित हमारी कुछ ऑनलाइन सेवाएं अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेंगी।"

इसके अलावा, भारत में इंडिगो और स्पाइसजेट समेत कई एयरलाइनों को विमान उतारने पड़े और उड़ान संचालन में बाधा उत्पन्न हुई।

भारत की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने कहा, "हमारे सिस्टम वर्तमान में Microsoft आउटेज से प्रभावित हैं, जिसका असर अन्य कंपनियों पर भी पड़ रहा है। इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, आपके बोर्डिंग पास तक पहुंच और कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं।

दुनिया भर में इस व्यवधान का असर साफतौर पर देखा जा सकता है, उड़ानों से लेकर सुपरमार्केट और बैंकिंग तक, वैश्विक माइक्रोसॉफ्ट आउटेज कई क्षेत्रों को बाधित कर रहा है और अगर इसका जल्द ही समाधान नहीं निकाला गया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

वैश्विक व्यवधान:

एडिनबर्ग एयरपोर्ट ने यात्रियों को आईटी सिस्टम की विफलता के बारे में चेतावनी दी।
ब्रिटेन के सबसे बड़े रेलवे ऑपरेटर गोविया थेम्सलिंक रेलवे ने कहा कि व्यवधान दर्ज किए जा रहे हैं, ट्रेन रद्द हो सकती हैं।
हांगकांग एयरपोर्ट ने कहा कि एयरलाइंस ने मैन्युअल चेक-इन प्रक्रियाओं को अपनाया।
आयरिश एयरलाइन रयानएयर ने संभावित व्यवधानों के बारे में ग्राहकों को चेतावनी दी।
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने वैश्विक आईटी व्यवधान के कारण आपातकालीन बैठक बुलाई।
Air India, VT-EXG, Airbus A320-251N - Sputnik भारत, 1920, 19.07.2024
रूस की खबरें
एयर इंडिया के विमान की रूस में आपातकालीन लैंडिंग, सभी यात्री जल्द ही दूसरी उड़ान भरेंगे
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала