डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारतीय वायुसेना का सबसे विशाल संयुक्त सैन्य अभ्यास अगले सप्ताह से होगा आरंभ

© AP Photo / Saurabh DasIn this Jan. 23, 2015 file photo, Indian Air Force Sukhoi Su-30MKI fighters fly past during a full-dress rehearsal ahead of Republic Day parade in New Delhi, India.
In this Jan. 23, 2015 file photo, Indian Air Force Sukhoi Su-30MKI fighters fly past during a full-dress rehearsal ahead of Republic Day parade in New Delhi, India.  - Sputnik भारत, 1920, 01.08.2024
सब्सक्राइब करें
भारतीय वायुसेना अब तक का सबसे बड़ा अभ्यास करने जा रही है जिसमें पूरी दुनिया की बड़ी वायुसेनाएं भाग लेंगी। यह अभ्यास दो चरणों में होगा और अगस्त से सितंबर तक चलेगा।
भारतीय वायुसेना के बयान के अनुसार, तरंग शक्ति नाम के इस अभ्यास में 10 देशों की वायुसेनाएं अपने एयरक्राफ्ट के साथ हिस्सा लेंगी जबकि 17 देश प्रेक्षक (ऑब्जर्वर) के स्तर पर सम्मिलित होंगे।

पहला चरण तमिलनाडू के सुलूर एयरबेस में होगा जो 6 से 14 अगस्त तक चलेगा। दूसरा चरण राजस्थान के जोधपुर में 29 अगस्त से 14 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। सुलूर में होने वाले अभ्यास में फ्रांस, जर्मनी, स्पेन और ब्रिटेन की वायुसेनाएं अपने एयरक्राफ्ट के साथ सम्मिलित होंगी। जोधपुर में बांगलादेश, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, ग्रीस और अमेरिका की वायुसेनाएं भी इस अभ्यास में हिस्सा लेंगी।

भारतीय वायुसेना के उपाध्यक्ष एयर मार्शल एपी सिंह ने बताया कि भारत ने रूस सहित कुल 51 देशों को इन अभ्यास का निमंत्रण भेजा है।
"साझा अभ्यास में वायुसेनाओं को एक-दूसरे से कारगर ढंग से कार्रवाई करना सीखने का अवसर मिलता है। इस अभ्यास से हम दुनिया को भारत की रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने की प्रतिबद्धता को भी दिखाएंगे। साझा अभ्यास के दौरान प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिससे भारतीय रक्षा उद्योग की प्रगति का पता दुनिया को चलेगा," एयर मार्शल सिंह ने कहा।
पहले चरण में भारत अपने 40 एयरक्राफ्ट भेज रहा है जिसमें फ़ाइटर जेट्स, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट दोनों होंगे। अभ्यास के दूसरे चरण में भारत 40 एयरक्राफ्ट उतारेगा जिनमें लड़ाकू हेलीकॉप्टर भी होंगे। भारत इस अभ्यास में स्वदेशी लड़ाकू जेट तेजस के अतिरिक्त रूस मूल के सुखोई-30, मिग-29 दूसरे देशों की वायुसेना के साथ उतारेगा।
भारतीय वायुसेना ने पहले कई बार दूसरे देशों के साथ साझा अभ्यास किए हैं परंतु यह पहला अवसर है जब भारत इतने बड़े स्तर पर बहुराष्ट्रीय साझा अभ्यास कर रहा है। ऐसे साझा अभ्यासों से साथ मिलकर प्राकृतिक आपदा या शांति सेना के स्तर पर काम करने के नए तरीक़े सीखने का अवसर प्राप्त हुआ है।
An Indian Army Bhishma tank, the locally assembled version of the T-90S tank, rolls in front of vehicle mounted Brahmos missiles during Army Day parade in New Delhi, India, Thursday, Jan. 15, 2009. - Sputnik भारत, 1920, 31.07.2024
डिफेंस
भारत सेना के टैंकों को नए सक्रिय कवच से लैस करने की योजना बना रहा: रिपोर्ट
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала