डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारतीय नौसेना हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा की गारंटी: रक्षामंत्री

© Sputnik / Ramil Sitdikov / मीडियाबैंक पर जाएंDefence Minister of India Rajnath Singh at a Joint Meeting of Defence Ministers of SCO, CIS and CSTO Member States
Defence Minister of India Rajnath Singh at a Joint Meeting of Defence Ministers of SCO, CIS and CSTO Member States - Sputnik भारत, 1920, 15.10.2024
सब्सक्राइब करें
तेज़ी से शक्तिशाली होती भारतीय नौसेना के लिए भरोसेमंद और कारगर संचार नेटवर्क के लिए 2900 एकड़ में फैले विशाल Very Low Frequency (VLF) स्टेशन की नींव 15 अक्टूबर को डाल दी गई। तेलंगाना के विकाराबाद में बनने वाले इस स्टेशन पर 3200 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
इस स्टेशन की आधारशिला रखते हुए भारतीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हिंद महासागर क्षेत्र में भारतीय नौसेना की उपस्थिति सुरक्षा की सबसे बड़ी गारंटी है।
यह VLF स्टेशन भारतीय नौसेना की कार्रवाइयों के दौरान मुश्किल हालात में असरदार कमान और कंट्रोल क्षमता को बढ़ाएगा। स्टेशन से दूर समुद्र में तैनात जंगी जहाज़ों और सबमरीन से सुरक्षित और लगातार संपर्क बना रहेगा। इस अवसर पर रक्षामंत्री ने कहा कि यह स्टेशन केवल एक सैनिक संस्थान ही नहीं होगा बल्कि यह देश के लिए एक रणनैतिक संपदा होगा।

उन्होंने कहा, "हार और जीत में एक भरोसेमंद संचारतंत्र निर्णायक होता है,अगर सही समय पर संचार नहीं हुआ तो बेहतर उपकरणों या सैनिक शक्ति के बाद भी हम जीत नहीं सकते। अच्छे और सुरक्षित संचार तंत्र से सही समय पर कारगर फैसले लिए जा सकते हैं और कमान केंद्र से सुदूर तैनात सैनिकों को सही आदेश दिए जा सकते हैं।"

आज के दौर में मुश्किल और तेज़ गति से होने वाली सैनिक कार्रवाइयों के दौरान लड़ाई के मैदान में काम कर रहे सैनिकों और कमान केंद्र के बीच सुरक्षित और विश्वसनीय संपर्क बेहद आवश्यक है। आज के दौर में परिस्थितियां तेज़ी से बदलती हैं और प्रतिक्रिया का समय बहुत कम है।
भारतीय रक्षामंत्री ने कहा कि हम इतिहास से सीखकर भविष्य की सुरक्षा और समृद्धि के लिए प्रयास कर रहे हैं। हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा और सहायता के लिए भारतीय नौसेना की तरफ़ दूसरे छोटे देश आशा से देखते हैं।

भारतीय रक्षामंत्री ने कहा कि भारत जोड़ने में विश्वास करता है तोड़ने में नहीं और बंगाल की खाड़ी, हिंद महासागर क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए हमें सभी देशों का सहयोग चाहिए। VLF स्टेशन पूरी दुनिया में तैनात भारतीय नौसैनिक जहाज़ों और खासतौर पर समुद्र में अंदर मौजूद सबमरीन को कमान केंद्रों के साथ निरंतर संपर्क में रखेगा।

न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала