यूक्रेन संकट
मास्को ने डोनबास के लोगों को, खास तौर पर रूसी बोलनेवाली आबादी को, कीव के नित्य हमलों से बचाने के लिए फरवरी 2022 को विशेष सैन्य अभियान शुरू किया था।

ट्रम्प यूक्रेन पर रूस के नए क्षेत्रों को मान्यता देने के लिए दबाव डाल रहे हैं: पूर्व नाटो कमांडर

© AP Photo / Yves LoggheJames G. Stavridis
James G. Stavridis - Sputnik भारत, 1920, 10.11.2024
सब्सक्राइब करें
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत ने यूक्रेनी संघर्ष के इर्द-गिर्द चर्चा को तेज कर दिया है, जिसे उन्होंने शपथ ग्रहण से पहले समाप्त करने का वादा किया था।
नाटो के पूर्व सुप्रीम अलाइड कमांडर एडमिरल जेम्स स्टैवरिडिस ने सीएनएन को इंटरव्यू देते हुए कहा कि अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प यूक्रेन पर रूस के नए क्षेत्रों को मान्यता देने के लिए दबाव डालेंगे।

स्टैवरिडिस ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि वह (ट्रम्प) ऐसा करेंगे और मुझे लगता है कि वह दोनों पक्षों को बातचीत की मेज पर लाने के लिए दबाव डालेंगे। दुर्भाग्यपूर्ण, लेकिन असल में पुतिन के पास यूक्रेन का लगभग 20% हिस्सा होगा, जो कि वर्तमान में उनके पास है।"

स्टैवरिडिस के मुताबिक ट्रम्प के अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने से नाटो में कीव को वित्तीय सहायता देने के मामले पर तनाव उत्पन्न होगा, क्योंकि ट्रम्प स्वयं यूक्रेन को आर्थिक मदद प्रदान करने को लेकर संदेह में रहेंगे।
इससे पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ट्रम्प की टीम ने यूक्रेन संघर्ष को रोकने और अग्रिम मोर्चे पर एक सुरक्षित क्षेत्र बनाने का सुझाव दिया था। इस योजना के तहत कीव के नाटो में अस्थायी रूप से शामिल न होने के वादे के बदले में नए हथियारों की आपूर्ति का प्रस्ताव रखा गया था। अख़बार ने यह स्पष्ट नहीं किया कि उस सैनिक रहित क्षेत्र में सुरक्षा का जिम्मा किस पर होगा, लेकिन उनके एक सूत्र ने कहा कि यह अमेरिकी सेना या संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक नहीं होंगे जो ऐसा करेंगे।
Zelensky is completely disconnected from India and the rest of the Global South - Sputnik भारत, 1920, 29.10.2024
Sputnik मान्यता
ज़ेलेंस्की भारत और शेष ग्लोबल साउथ से पूरी तरह से अलग हो चुके हैं: विशेषज्ञ
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала