डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

रूस मध्यम दूरी के परमाणु शस्त्रों की तैनाती पर रोक हटाएगा: लवरोव

© Sputnik / Sergey Bobylev / मीडियाबैंक पर जाएं Russian Foreign Minister Sergey Lavrov. File photo
 Russian Foreign Minister Sergey Lavrov. File photo - Sputnik भारत, 1920, 30.12.2024
सब्सक्राइब करें
रूसी विदेश मंत्री सर्गे लवरोव ने Sputnik को बताया कि रूस को मध्यम और कम दूरी की परमाणु-सक्षम मिसाइलों की तैनाती पर अपने एकतरफा प्रतिबंध को छोड़ना होगा, मौजूदा स्थिति में यह प्रतिबंध अपना प्रभाव खो चुका है, हालांकि यह अभी भी लागू है।
लवरोव ने कहा कि वर्तमान में यह स्पष्ट है कि INF (मध्यम दूरी की परमाणु मिसाइल) की तैनाती पर प्रतिबंध पहले से ही काम नहीं कर रहा है और हमें इस संधि से बहार होना होगा।

विदेश मंत्री ने जोर देकर कहा, "साथ ही, आज भी जमीन पर आधारित मध्यम और कम दूरी की मिसाइलों की तैनाती पर रूस का प्रतिबंध "लागू है।"

लवरोव ने रेखांकित किया कि "संयुक्त राज्य अमेरिका ने अहंकारपूर्वक रूस और चीन की चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया और विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में इस श्रेणी के हथियारों की तैनाती कर दी। जैसा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने स्पष्ट रूप से कहा है, हम इसका जवाब देंगे और उसी स्वरूप में प्रतिक्रिया करेंगे"।
विदेश मंत्री ने अपनी बात में जोड़ते हुआ कहा कि युद्ध की परिस्थितियों में ओरेश्निक प्रणाली के हाल के परीक्षण ने रूस की क्षमताओं को दर्शाया है।
Putin Oreshnik - Sputnik भारत, 1920, 23.12.2024
Sputnik मान्यता
जानें ओरेशनिक के परीक्षण ने यूरोप में शक्ति संतुलन को कैसे प्रभावित किया है?
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала