भारत-रूस संबंध
मॉसको-दिल्ली रिश्तों की दैनिक सूचना। चिरस्थायी संबंधों को गहराई से देखें!

रोसाटॉम ने कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र की छठी इकाई के लिए परमाणु रिएक्टर पोत भारत भेजा

© Photo : АСЭNPP Kudankulam
NPP Kudankulam - Sputnik भारत, 1920, 15.01.2025
सब्सक्राइब करें
रूसी राज्य निगम रोसाटॉम ने कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र (NPP) की छठी इकाई के लिए एक परमाणु रिएक्टर पोत भारत भेजा है, जिसका निर्माण रूस की संयुक्त भागीदारी से किया जा रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया, "कुडनकुलम एनपीपी की यूनिट 6 के लिए वीवीईआर-1000 रिएक्टर पोत, जिसे रूसी डिजाइन के अनुसार भारत में बनाया जा रहा है, जिसको निर्माण स्थल पर ले जाया जा रहा है। 320 टन वजन वाले उपकरण का निर्माण रोसाटॉम के मशीन निर्माण प्रभाग यानी एटमॉश संयंत्र में किया गया और ग्राहक को भेज दिया गया।"

कुडनकुलम एनपीपी भारत का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र है और रूसी-भारतीय तकनीकी और ऊर्जा सहयोग की एक प्रमुख परियोजना है। कुडनकुलम एनपीपी के निर्माण में वीवीईआर-1000 रिएक्टरों के साथ छह बिजली इकाइयों का निर्माण शामिल है, जिनकी कुल स्थापित क्षमता 6 गीगावाट है।
बिजली इकाई नंबर 1 और 2 को 2013 और 2016 में भारत के राष्ट्रीय पावर ग्रिड से जोड़ा गया और वे दक्षिणी भारतीय क्षेत्र को बिजली की आपूर्ति करते हैं। वर्तमान में, इकाई नंबर 3 और 4 पर निर्माण और स्थापना कार्य पूर्ण होने वाला है, और तीसरे चरण की दो बिजली इकाई नंबर 5 और 6 का निर्माण आरंभ हो गया है। रोसाटॉम कुडनकुलम एनपीपी की विद्युत इकाइयों को उनके सम्पूर्ण जीवन चक्र के दौरान ईंधन उपलब्ध कराता है।
Rooppur NPP - Sputnik भारत, 1920, 24.12.2024
रूस की खबरें
मीडिया में झूठे बयान रूपपुर NPP परियोजना को बदनाम करने का प्रयास: रोसाटॉम
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала