बयान में कहा गया, "बीती रात रूस की वायु रक्षा प्रणालियों ने यूक्रेन के 49 विमान प्रकार के हवाई वाहनों को नष्ट और इंटरसेप्ट किया। इनमें से 16 ड्रोन वोरोनेज़ क्षेत्र के ऊपर, 14 बेलगोरोद क्षेत्र के ऊपर, 6-6 ड्रोन कुर्स्क और समारा क्षेत्रों के ऊपर, 3 ड्रोन मोर्दोविया गणराज्य के ऊपर और 1-1 ड्रोन ब्रायंस्क, लिपेत्स्क, अरयोल और पेंज़ा क्षेत्रों के ऊपर नष्ट किए गए।"
रूस के वायु रक्षा बलों ने यूक्रेन के 49 ड्रोन मार गिराए: रूसी रक्षा मंत्रालय

© Sputnik / Evgeny Biyatov
/ सब्सक्राइब करें
रूस के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि यूक्रेन ने बीती रात रूस पर 49 ड्रोन से हमला किया जिसे रूसी वायु रक्षा बलों ने नाकाम कर दिया।