विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

आसियान भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते को उन्नत बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मलेशिया

© Getty Images / VCGKUALA LUMPUR, MALAYSIA - MAY 26: Posters featuring the 46th Association of Southeast Asian Nations (ASEAN) Summit are seen on lampposts along the road on May 26, 2025 in Kuala Lumpur, Malaysia. The 46th ASEAN Summit kicked off on May 26 in the capital of Malaysia, with greater regional integration and resilience against trade and economic disruptions high on the agenda. (Photo by He Guowei/VCG via Getty Images)
KUALA LUMPUR, MALAYSIA - MAY 26: Posters featuring the 46th Association of Southeast Asian Nations (ASEAN) Summit are seen on lampposts along the road on May 26, 2025 in Kuala Lumpur, Malaysia. The 46th ASEAN Summit kicked off on May 26 in the capital of Malaysia, with greater regional integration and resilience against trade and economic disruptions high on the agenda. (Photo by He Guowei/VCG via Getty Images) - Sputnik भारत, 1920, 10.07.2025
सब्सक्राइब करें
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, आसियान क्षेत्र भारत के कुल वैश्विक व्यापार का लगभग 11% हिस्सा रखता है, और वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारत और आसियान के बीच द्विपक्षीय व्यापार 121 अरब डॉलर रहा।
भारत-आसियान व्यापार समझौते की समीक्षा का दसवां दौर अगले महीने नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है, इससे पहले समीक्षा वार्ता का दौर पिछले महीने कुआलालंपुर में हुआ था।
मलेशिया के व्यापार और निवेश मंत्री तेंगकु ज़फरुल ने गुरुवार को भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत के बाद कहा कि 2025 के लिए दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) का अध्यक्ष मलेशिया भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को उन्नत और आधुनिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
मलेशिया आर्थिक मामलों पर आसियान की ओर से भारत का स्थायी समन्वयक भी है। ज़फरुल ने आगे कहा कि आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौते (AITIGA) की चल रही समीक्षा पर चर्चा इस बैठक का "मुख्य केंद्र" होगी। वहीं गोयल ने अपने मलेशियाई समकक्ष को बताया कि भारत आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौता (AITIGA) की समीक्षा के लिए "तेज़ गति" से चर्चा करने के लिए उत्सुक है, जो 2021 से चल रही है।

भारतीय मंत्री ने कहा, "हमने दोनों देशों के बीच व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (CECA) पर बातचीत को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा की।"

भारत और 11 देशों (तब 10 देशों का समूह) के आसियान समूह के बीच व्यापार समझौते पर 2010 में हस्ताक्षर किए गए थे। हालाँकि, नई दिल्ली इस आधार पर इसकी समीक्षा की माँग कर रही है कि बढ़ते व्यापार घाटे के बीच उसे कुछ आसियान बाजारों तक पारस्परिक पहुँच नहीं मिल रही है और तीसरे देशों के उत्पाद दक्षिण पूर्व एशिया के रास्ते भारत आ रहे हैं।
पिछले महीने नई दिल्ली के वाणिज्य भवन में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में गोयल ने कहा था कि आसियान भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की समीक्षा पर बातचीत करने के लिए ज्यादा उत्सुक नहीं दिख रहा है।
इसके अलावा, मीडिया में भारतीय अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि अगर इस साल के अंत तक समीक्षा पूरी नहीं हुई, तो नई दिल्ली आसियान के साथ व्यापार समझौते को पूरी तरह से रद्द कर देगा। यह समय सीमा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सितंबर में लाओस में हुए भारत-आसियान शिखर सम्मेलन में तय की थी।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала