डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

रूस-बेलारूस संयुक्त रणनीतिक अभ्यास 'ज़ापाद 2025' का दूसरा दिन शुरू, नाटो की चिंता बढ़ी

© AP Photo / Vadim SavitskiyThis photo released by the Russian Defense Ministry Press Service shows a joint strategic exercise of the Russian Federation and the Republic of Belarus Zapad-2021 at the Mulino training ground in the Nizhny Novgorod region, Russia, Sept. 11, 2021.
This photo released by the Russian Defense Ministry Press Service shows a joint strategic exercise of the Russian Federation and the Republic of Belarus Zapad-2021 at the Mulino training ground in the Nizhny Novgorod region, Russia, Sept. 11, 2021.  - Sputnik भारत, 1920, 13.09.2025
सब्सक्राइब करें
अमेरिकी अखबार ब्लूमबर्ग ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट जारी कर कहा कि पोलैंड में ड्रोन घटना के बाद रूस-बेलारूसी सैन्य अभ्यास नाटो में चिंता का विषय बन गया है।
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, पश्चिमी अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें इस अभ्यास से किसी गंभीर खतरे या हमले की छिपी योजना की उम्मीद नहीं है। हालांकि, "रूसी अभ्यास नाटो की चिंता को और बढ़ा रहे हैं।"
पोलैंड ने सुरक्षा खतरे का हवाला देते हुए बेलारूस के साथ अपनी सीमा बंद कर दी थी। पोलिश गृह मंत्री ने पहले ही इसे यथाशीघ्र पुनः खोलने का वादा किया है, लेकिन वारसॉ ने सीमाओं के निकट लगभग 40,000 सैनिकों को तैनात कर दिया है।
रूस-बेलारूस संयुक्त रणनीतिक अभ्यास "ज़ापाद 2025" (वेस्ट 2025) शुक्रवार को शुरू हुआ। रूसी रक्षा मंत्रालय ने पहले कहा था कि यह अभ्यास योजनाबद्ध है और किसी भी देश के खिलाफ नहीं है। यह रूस-बेलारूस संघ राज्य के खिलाफ संभावित आक्रमण को विफल करने की सेनाओं की क्षमता का परीक्षण है।
इसमें कहा गया है कि सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन (CSTO), शंघाई सहयोग संगठन (SCO) और भारत, चीन और पाकिस्तान सहित अन्य साझेदारों की सैन्य टुकड़ियों को संयुक्त कार्रवाई का अभ्यास करने के लिए अभ्यास में आमंत्रित किया गया है। यह अभ्यास बेलारूस और रूस के प्रशिक्षण मैदानों और बाल्टिक और बेरेंट्स सागर के पानी में आयोजित किया जाएगा।
Police and Military Police secure parts of a damaged UAV shot down by Polish authorities lie at a site in Wohyn, Poland, Wednesday, Sept. 10, 2025. (AP Photo/Rafal Niedzielski) - Sputnik भारत, 1920, 10.09.2025
यूक्रेन संकट
यूक्रेनी सेना पर रूस के रात्रि हमले का लक्ष्य पोलैंड नहीं था: रक्षा मंत्रालय
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала