पीएम मोदी आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअली शामिल होंगे
12:44 23.10.2025 (अपडेटेड: 17:16 23.10.2025)
© Sputnik / Alexander KazakovOctober 23, 2024. Prime Minister of India Narendra Modi at the meeting of heads of delegations from BRICS countries in an expanded format during the XVI BRICS Summit in Kazan.

© Sputnik / Alexander Kazakov
सब्सक्राइब करें
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कन्फर्म किया है कि वे मलेशिया में होने वाले आसियान-इंडिया समिट में वीडियो लिंक के ज़रिए हिस्सा लेंगे।
मोदी ने कहा, "मेरे प्यारे दोस्त, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ अच्छी बातचीत हुई। मलेशिया की आसियान अध्यक्षता के लिए उन्हें बधाई दी और आने वाले सम्मेलन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। आसियान-भारत समिट में वर्चुअली शामिल होने और आसियान-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए उत्सुक हूं।"
Had a warm conversation with my dear friend, Prime Minister Anwar Ibrahim of Malaysia. Congratulated him on Malaysia’s ASEAN Chairmanship and conveyed best wishes for the success of upcoming Summits. Look forward to joining the ASEAN-India Summit virtually, and to further…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 23, 2025
इससे पहले, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने कहा था कि उस समय भारत में चल रहे दिवाली समारोह के कारण मोदी खुद समिट में शामिल नहीं हो पाएंगे।
भारतीय मीडिया ने बताया कि विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर के कुआलालंपुर में होने वाले समिट में भारत का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद है।
आसियान नेताओं का समिट 26 से 28 अक्टूबर तक मलेशिया की राजधानी में होगा, जिसमें अमेरिका, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के नेताओं ने स्पेशल गेस्ट के तौर पर आने की पुष्टि पहले ही कर दी है।