विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

भारत और UAE पश्चिम एशिया में क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए तालमेल बढ़ाएंगे

© AP Photo / Alexander ZemlianichenkoIndian Foreign Minister Subrahmanyam Jaishankar arrives at the BRICS Summit in Kazan, Russia, Thursday, Oct. 24, 2024.
Indian Foreign Minister Subrahmanyam Jaishankar arrives at the BRICS Summit in Kazan, Russia, Thursday, Oct. 24, 2024.  - Sputnik भारत, 1920, 16.12.2025
सब्सक्राइब करें
भारतीय विदेश मंत्री और संयुक्त अरब अमीरात के उप प्रधान मंत्री के बीच रणनीतिक वार्ता के दौरान ग्लोबल साउथ के लिए काम करने की बात दोहराई गई।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि भारत और UAE पश्चिम एशिया सहित क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए सहयोग और तालमेल बढ़ाने पर सहमत हुए हैं।
यह बयान 16वीं भारत-UAE संयुक्त आयोग की बैठक और भारत-UAE रणनीतिक वार्ता के 5वें दौर के बाद जारी किया गया, बैठकों की सह-अध्यक्षता भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके समकक्ष, संयुक्त अरब अमीरात के उप प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री, महामहिम शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने की।

बयान में कहा गया, "शेख अब्दुल्ला ने फरवरी 2026 में भारत में होने वाले AI इम्पैक्ट समिट और 2026 में ब्रिक्स की भारत की अध्यक्षता के लिए UAE के समर्थन की बात कही।"

बयान के मुताबिक दोनों नेताओं ने भारत-UAE व्यापक रणनीतिक साझेदारी की गहराई और व्यापकता पर संतोष व्यक्त किया और प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने के लिए आने वाले वर्ष के लिए नई पहलों और कार्रवाई-उन्मुख एजेंडे पर सहमत हुए।

भारतीय विदेश मंत्री यात्रा के दौरान UAE के उपराष्ट्रपति और उप प्रधान मंत्री शेख मंसूर बिन जायद अल नाहयान, UAE के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार महामहिम शेख तहनून बिन जायद अल नाहयान और मुबाडाला के प्रबंध निदेशक और CEO खलदून मुबारक से भी मिले।
Indian Prime Minister Narendra Modi and Russian President Vladimir Putin - Sputnik भारत, 1920, 15.12.2025
भारत-रूस संबंध
पुतिन ने दोनों देशों के सैनिकों की तैनाती प्रक्रियाओं को लेकर भारत-रूस समझौते की पुष्टि की
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала