डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

रूस ने नए शीर्ष स्तरीय Su-34 बमवर्षकों को अग्रिम पंक्ति पर किया तैनात

© SputnikSU-34 promo
SU-34 promo - Sputnik भारत, 1920, 16.12.2025
सब्सक्राइब करें
यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन (UAC) ने विशेष सैन्य अभियान के दौरान इस्तेमाल के लिए रूसी सशस्त्र बलों को आधुनिक Su-34 लड़ाकू बमवर्षकों का एक नया बैच सौंपा दिया है।
यूएसी ने बताया कि ये अत्याधुनिक विमान नवीनतम युद्ध अनुभव को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं, और ये ज़रूरी जासूसी करते हुए ज़मीन, सतह और हवा में मौजूद लक्ष्य पर हमला करने के लिए तैयार हैं।
इसकी विशेषताओं पर अगर नज़र डालें तो यह अधिकतम 1.5 मैक की गति से उड़ते हुए लगभग 4000 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। यह 15000 मीटर की ऊँचाई पर उड़ान भरता है और अपने साथ 8.5 टन का हथियार पेलोड ले जाने में सक्षम है।
MLRS Grad in combat action - Sputnik भारत, 1920, 15.12.2025
यूक्रेन संकट
रूसी सेना ने द्नेप्रोपेत्रोव्स्क क्षेत्र में पेशचानोये बस्ती को कराया मुक्त
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала