Sputnik मान्यता
भारतीय और विदेशी विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया गया क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाओं का गहन विश्लेषण पढ़ें - राजनीति और अर्थशास्त्र से लेकर विज्ञान-तकनीक और स्वास्थ्य तक।

अगर आज चुनाव करना हो तो हम अमेरिका के बजाय डेनमार्क को चुनेंगे: ग्रीनलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री

© AP Photo / Felipe DanaLarge Icebergs float away as the sun rises near Kulusuk, Greenland, Aug. 16, 2019.
Large Icebergs float away as the sun rises near Kulusuk, Greenland, Aug. 16, 2019. - Sputnik भारत, 1920, 17.01.2026
सब्सक्राइब करें
ग्रीनलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री कुपिक क्लिस्ट ने Sputnik को बताया कि ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं है, लेकिन इसका भविष्य अधर में है क्योंकि वाशिंगटन इस द्वीप पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है।

नाटो ड्रिल्स

क्लिस्ट का कहना है कि ग्रीनलैंड में नाटो का योजनानुसार अभ्यास द्वीप के भविष्य को लेकर शक कम करने में नाकाम रहा है, क्योंकि वाशिंगटन संभावित कब्जे में गठबंधन की भूमिका के बारे में मिले-जुले संकेत भेज रहा है।

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति ने जो कहा, उसे कई तरह से समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि [वाशिंगटन के पास] ग्रीनलैंड और नाटो में से एक चुनने का विकल्प है। और बाद में, उन्होंने कहा कि नाटो को ग्रीनलैंड पर नियंत्रण पाने में अमेरिका की मदद करनी चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे उम्मीद है कि [नाटो] बना रहेगा और अमेरिका बेशक ग्रीनलैंड पर हमला नहीं करेगा।"

व्हाइट हाउस बैठक

व्हाइट हाउस में बैठक के बाद, डेनमार्क और ग्रीनलैंड के विदेश मंत्रियों ने माना कि बातचीत ट्रंप सरकार को ग्रीनलैंड पर कब्जा करने के उसके प्रयास पर असर डालने में नाकाम रही। उन्होंने एक प्रेस ब्रीफिंग में रेखांकित किया कि ग्रीनलैंड की क्षेत्रीय अखंडता अभी भी खतरे की रेखा है।

क्लिस्ट ने कहा, "मुझे लगता है कि बैठक के बाद चिंताएं थोड़ी कम हो गई हैं। मेरा मतलब है कि हम साथ रहना चुनेंगे और डेनमार्क के साथ अलग होने या किसी और चीज पर चर्चा नहीं करेंगे।"

ग्रीनलैंड की आज़ादी का मुद्दा अब भी बरकरार

क्लिस्ट ने ज़ोर देकर कहा कि ग्रीनलैंड और डेनमार्क इस संकट को लेकर एकजुट हो रहे हैं।

उन्होंने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर हमें आज अमेरिका और डेनमार्क में से किसी एक को चुनना हो, तो हम डेनमार्क को चुनेंगे। और मैं सरकार का समर्थन कर रहा हूँ।"

लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि लंबे समय में द्वीप की स्वतंत्रता की इच्छाशक्ति कम हुई है, क्लिस्ट ने कहा, "हमें लोगों को तैयार करने की ज़रूरत है और मतदाताओं को विदेश नीति जैसे गंभीर मुद्दों पर जागरूक करने की ज़रूरत है।"
An iceberg floats in the Scoresby Sund, on Sept. 12, 2023, in Greenland.  - Sputnik भारत, 1920, 15.01.2026
Sputnik मान्यता
ग्रीनलैंड पर अमेरिका के कब्जे से क्या यूरोप के साथ युद्ध की शुरुआत होगी?
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала