विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

कराची में पुलिस दफ्तर पर आतंकी हमले के बारे में क्या जानकारी मिली अभी तक?

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान* (टीटीपी) ने शुक्रवार को कराची पुलिस थाने में हुई गोलीबारी के बाद और सम्भावित हमलों की चेतावनी दी।
Sputnik
शुक्रवार को पाकिस्तानी शहर कराची में तीन आतंकवादियों ने पुलिस थाने पर हमला किया जिसके नतीजे में चार लोगों की मौत हुई और 19 लोग घायक हो गए, पाकिस्तान पीपल्ज़ पार्टी के राजनेता मुर्तजा वहाब सिद्दीकी ने अपने ट्विटर पर रिपोर्ट किया।
कराची के दक्षिण क्षेत्र के उप महानिरीक्षक इरफान बलूच ने विदेशी मीडिया को बताया कि वह हमला शुक्रवार शाम को करीब 7 बजे हुआ था। हमला करते समय आतंकवादियों ने पुलिस थाने पर गोलियां चलाईं और हथगोले फेंकने लगे। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवादी मुख्य द्वार से इमारत में आए थे और अपने हमले के दौरान 25 से अधिक हथगोलों का इस्तेमाल किया।
मुर्तजा वहाब सिद्दीकी के ट्विटर पर जारी रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने इस हमले को खत्म करने के लिए तीन आतंकवादियों को मार गिराया।
इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान* ने ले लिया। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस आतंकी हमले की निंदा करके एक ट्वीट में लिखा कि आतंकवादी शायद भूल गए कि पाकिस्तान ऐसा देश है जिसने अपनी बहादुरी और साहस की मदद से आतंकवाद को हराया था ।
*रूस में प्रतिबंधित
विचार-विमर्श करें