विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

पाकिस्तान के मस्जिद में आत्मघाती विस्फोट में पुलिस अधिकारी की मौत, अन्य कई घायल

विगत कुछ समय से पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बम धमाके के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यह प्रांत लगातार आतंकियों के हमले झेल रहा है।
Sputnik
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खैबर जिले के अली मस्जिद इलाके में एक निर्माणाधीन मस्जिद में बम विस्फोट के बाद एक अतिरिक्त स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए।

"मालूम हुआ कि मृतक अधिकारी का नाम अदनान अफरीदी है। घायल लोगों को चिकित्सा उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है," पुलिस ने कहा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिला खैबर पुलिस ने जमरूद में निर्माणाधीन मस्जिद में दो आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस ने आतंकवादियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो उनमें से एक ने खुद को उड़ा लिया, जबकि दूसरा आतंकवादी भाग गया।
हालांकि, स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने बाद में उसे सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया।
विश्व
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आत्मघाती बम विस्फोट में नौ पुलिसकर्मियों की मौत
बता दें कि पिछले एक वर्ष में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 665 आतंकी हमले हुए, जिनमें 15 आत्मघाती बम विस्फोट भी शामिल थे।
प्रांतीय पुलिस द्वारा प्रकाशित "मकसदवार आतंकवाद घटनाओं" की सूची के अनुसार, अकेले उत्तरी वजीरिस्तान आदिवासी जिले में 140 आतंकवादी अभियानों की सूचना मिली, जिनमें आठ आत्मघाती बम विस्फोट, 37 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) और तीन हथगोले विस्फोट, पांच रॉकेट हमले और 85 आग की घटनाएं शामिल थीं।
विचार-विमर्श करें