भारत एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हराकर मौजूदा एशिया कप चैंपियन श्रीलंका से 12 सितंबर को होने वाले अपने दूसरे मैच के लिए तैयार है।
भारत ने बड़े अंतर से जीत हासिल करके अंक तालिका में शीर्ष पर जगह बना ली है, भारत की तरफ से इस जीत के सूत्रधार रहे विराट कोहली,केएल राहुल और स्पिन बॉलर कुलदीप यादव जहां विराट और राहुल ने शतक लगाए वही कुलदीप ने मैच में पाकिस्तान के पाँच विकट चटकाए।
विराट ने सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा और सनथ जयसूर्या जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ केवल 267 पारियों में 13,000 वनडे रनों की उपलब्धि हासिल करने के साथ एशिया कप के एकदिवसीय प्रारूप में चार शतकों के साथ महान क्रिकेटर सनथ जयसूर्या के सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड को साझा किया।
याद दिलाएं कि क्रिकेट खेलने वाले एशियाई देशों के बीच सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप 2023 के 16वें संस्करण का आयोजन 30 अगस्त को शुरू हुआ था जबकि फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा।