- Sputnik भारत, 1920, 04.09.2023
एशिया कप 2023
2023 एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित किया जा रहा है। सरकार की अस्वीकृति के कारण भारत ने पाकिस्तान की यात्रा न करने का निर्णय लिया है।

भारत पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत के बाद श्रीलंका से मुकाबले के लिए तैयार

© AP Photo / Eranga JayawardenaIndia's Rohit Sharma, right, congratulates Shubman Gill for scoring a half century during the Asia Cup cricket match between India and Nepal in Pallekele, Sri Lanka on Monday, Sep. 4.
India's Rohit Sharma, right, congratulates Shubman Gill for scoring a half century during the Asia Cup cricket match between India and Nepal in Pallekele, Sri Lanka on Monday, Sep. 4. - Sputnik भारत, 1920, 12.09.2023
सब्सक्राइब करें
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का नाम दुनिया के क्रिकेट जगत में सम्मान से लिया जाता है, तमाम ऐसे रिकार्ड हैं जो कोहली के नाम दर्ज हैं लेकिन कल पाकिस्तान के साथ हुए मुकाबले में कोहली ने कई रिकार्ड अपने नाम किए थे।
भारत एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हराकर मौजूदा एशिया कप चैंपियन श्रीलंका से 12 सितंबर को होने वाले अपने दूसरे मैच के लिए तैयार है।
भारत ने बड़े अंतर से जीत हासिल करके अंक तालिका में शीर्ष पर जगह बना ली है, भारत की तरफ से इस जीत के सूत्रधार रहे विराट कोहली,केएल राहुल और स्पिन बॉलर कुलदीप यादव जहां विराट और राहुल ने शतक लगाए वही कुलदीप ने मैच में पाकिस्तान के पाँच विकट चटकाए।
विराट ने सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा और सनथ जयसूर्या जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ केवल 267 पारियों में 13,000 वनडे रनों की उपलब्धि हासिल करने के साथ एशिया कप के एकदिवसीय प्रारूप में चार शतकों के साथ महान क्रिकेटर सनथ जयसूर्या के सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड को साझा किया।
याद दिलाएं कि क्रिकेट खेलने वाले एशियाई देशों के बीच सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप 2023 के 16वें संस्करण का आयोजन 30 अगस्त को शुरू हुआ था जबकि फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा।
Indian skipper Sechin Tendulkar hits a powerful square drive 26 July on his way to a useful 53 in India's 239 in the Asia Cup final against Sri Lanka as wicket keeper Lanka de Silva looks on.    - Sputnik भारत, 1920, 09.09.2023
Explainers
सबसे ज्यादा बार किस देश ने जीता एशिया कप?
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала