विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

पाकिस्तान में बलूचिस्तान के माच शहर में आतंकवादी हमला विफल, 5 आतंकवादी मारे गए

पाकिस्तानी अखबार डॉन ने पुलिस के हवाले से बताया कि सोमवार रात में पास के पहाड़ों से कम से कम 15 रॉकेट दागे गए, जो शहर के अलग अलग इलाकों में गिरे और फट गए। रॉकेट दागने के बाद आतंकियों ने सेंट्रल जेल के पास सुरक्षाबलों के कैंप पर हमला किया और माच रेलवे स्टेशन में भी घुस गए।
Sputnik
पाकिस्तान में बलूचिस्तान के अंतरिम सूचना मंत्री जन अचकजई ने मंगलवार सुबह जानकारी दी कि सुरक्षाबलों ने प्रांत के माच शहर में देर रात हुए हमले को विफल करते हुए पाँच आतंकवादियों को मार गिराया है।

पाकिस्तानी मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि आतंकवादियों द्वारा सिलसिलेवार तीन हमले किये गए जिसमें उन्होंने रॉकेट और अत्याधुनिक हथियारों का उपयोग किया, यह हमला प्रांत की राजधानी से लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित माच शहर में किया गया। इन हमलों की जिम्मेदारी पाकिस्तान में प्रतिबंधित संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) की माजिद ब्रिगेड ने ली है।

हमला होते ही सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभालते हुए इस हमले का जवाब दिया, जिसके फलस्वरूप कई घंटों की गोलीबारी के बाद सभी आतंकवादियों को मार गिराया गया। सूचना मंत्री ने सशस्त्र बलों के साहस और समर्पण की तारीफ करते हुए सभी आतंकवादियों के मारे जाने के बारे में सूचना साझा की।

"हम बलूचिस्तान के माच में आतंकवादी हमले को विफल करने के लिए पाकिस्तानी सेना और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी बलूचिस्तान द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हैं। हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए BLA के पाँच आतंकवादियों को मार गिराया गया है," सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आज एक पोस्ट में अचकजई ने कहा।

सूत्रों के अनुसार इन हमलों में एक रेलवे पुलिसकर्मी शहीद हो गया है, जबकि एक ट्रक ड्राइवर घायल हो गया। हालांकि आधिकारिक तौर पर किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं की गई है।
राजनीति
पाकिस्तान में पुलिस स्टेशन पर आत्मघाती हमले में 24 की मौत, कई घायल
विचार-विमर्श करें