विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

इमरान की पत्नी को 14 साल की सजा काटने के लिए उनके घर को बनाया गया जेल

पाकिस्तान की एक अदालत द्वारा इमरान के साथ उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी तोशखाना मामले में 14 साल की सजा सुनाई गई है, जिसके बाद उन्होंने अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।
Sputnik
पाकिस्तानी न्यूज चैनल एआरवाई न्यूज ने बताया कि बुशरा बीबी को सजा सुनाये जाने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के इस्लामाबाद स्थित निवास ले जाया गया, जिसे उनके लिए उप जेल बनाया गया है।

इससे पहले इस्लामाबाद के मुख्य आयुक्त ने एक अधिसूचना जारी कर बानी गाला में दोषी बुशरा बीबी के आवास को अगले आदेश तक उप-जेल घोषित कर दिया है।

"मुख्य आयुक्त, इस्लामाबाद राजधानी क्षेत्र को दोषी बुशरा बीबी के आवास (आवासीय परिसर, खान हाउस बानी गाला, मोहरा नूर, इस्लामाबाद) को अगले आदेश तक उप-जेल घोषित करते हुए खुशी हो रही है," अधिसूचना में कहा गया है।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि घर के आस पास सुरक्षा के कड़े उपाय करने के साथ साथ जेल कर्मचारी बानी गाला के अंदर तैनात हैं, जबकि इस्लामाबाद पुलिस के जवान इमरान खान के आवास के बाहर रहेंगे।
विश्व
इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को तोशखाना मामले में 14 साल की सजा
विचार-विमर्श करें