राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

क़तर से 8 भारतीयों को रिहा किये जाने के दिन पीएम मोदी के क़तर दौरे का ऐलान

प्रधानमंत्री की क़तर यात्रा का ऐलान हो जाने से पहले भारत के विदेश मंत्रालय ने सुबह बयान जारी कर बताया था कि भारत सरकार दाहरा ग्लोबल कंपनी के लिए काम करने वाले आठ भारतीय नागरिकों की रिहाई का स्वागत करती है।
Sputnik
भारत के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क़तर दौरे का उस दिन ऐलान किया जिस दिन क़तर ने भारत के 8 पूर्व नौसैनिकों को रिहा कर दिया। 8 भारतीयों में से 7 आज सुबह देश वापस आ गए वहीं एक के जल्द ही वापस आने की उम्मीद है।
विदेश सचिव ने सोमवार को बताया कि पीएम मोदी दो दिन की संयुक्त अरब अमीरात यात्रा खत्म करने के बाद बुधवार को क़तर की राजधानी दोहा जाएंगे।
"इस यात्रा का उद्देश्य समग्र संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करना है," क्वात्रा ने कहा।
रिहा किये गए सभी पूर्व भारतीय नौसैनिकों को क़तर की अदालत ने अक्टूबर 2023 में मौत की सज़ा सुनाई थी। हालांकि, दिसंबर में सभी की मौत की सजा को बदलकर जेल की सजा में तब्दील कर दिया गया था। विदेश सचिव क्वात्रा ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने क़तर में गिरफ्तार भारतीयों को छुड़ाने के मामले की व्यक्तिगत रूप से निगरानी की थी।
दुबई में, पीएम मोदी ने पिछले साल दिसंबर में COP28 शिखर सम्मेलन के मौके पर क़तर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से मुलाकात की और क़तर में भारतीय समुदाय की भलाई पर चर्चा की।
बताया जा रहा है कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी भारतीयों की रिहाई सुनिश्चित करने में क़तर के अधिकारियों के साथ बातचीत में भूमिका निभाई।
Sputnik मान्यता
आठ भारतीयों की रिहाई भारत की कूटनीतिक जीत और क़तर के साथ मजबूत रिश्तों का सबूत: विशेषज्ञ
विचार-विमर्श करें