राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

क़तर से 8 भारतीयों को रिहा किये जाने के दिन पीएम मोदी के क़तर दौरे का ऐलान

© AP Photo / Ajit SolankiIndian Prime Minister Narendra Modi waves to people during the Vibrant Gujarat Global Summit, a business event to attract investments to the Gujarat state, in Gandhinagar, India, Wednesday, Jan. 10, 2024.
Indian Prime Minister Narendra Modi waves to people during the Vibrant Gujarat Global Summit, a business event to attract investments to the Gujarat state, in Gandhinagar, India, Wednesday, Jan. 10, 2024. - Sputnik भारत, 1920, 12.02.2024
सब्सक्राइब करें
प्रधानमंत्री की क़तर यात्रा का ऐलान हो जाने से पहले भारत के विदेश मंत्रालय ने सुबह बयान जारी कर बताया था कि भारत सरकार दाहरा ग्लोबल कंपनी के लिए काम करने वाले आठ भारतीय नागरिकों की रिहाई का स्वागत करती है।
भारत के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क़तर दौरे का उस दिन ऐलान किया जिस दिन क़तर ने भारत के 8 पूर्व नौसैनिकों को रिहा कर दिया। 8 भारतीयों में से 7 आज सुबह देश वापस आ गए वहीं एक के जल्द ही वापस आने की उम्मीद है।
विदेश सचिव ने सोमवार को बताया कि पीएम मोदी दो दिन की संयुक्त अरब अमीरात यात्रा खत्म करने के बाद बुधवार को क़तर की राजधानी दोहा जाएंगे।
"इस यात्रा का उद्देश्य समग्र संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करना है," क्वात्रा ने कहा।
रिहा किये गए सभी पूर्व भारतीय नौसैनिकों को क़तर की अदालत ने अक्टूबर 2023 में मौत की सज़ा सुनाई थी। हालांकि, दिसंबर में सभी की मौत की सजा को बदलकर जेल की सजा में तब्दील कर दिया गया था। विदेश सचिव क्वात्रा ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने क़तर में गिरफ्तार भारतीयों को छुड़ाने के मामले की व्यक्तिगत रूप से निगरानी की थी।
दुबई में, पीएम मोदी ने पिछले साल दिसंबर में COP28 शिखर सम्मेलन के मौके पर क़तर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से मुलाकात की और क़तर में भारतीय समुदाय की भलाई पर चर्चा की।
बताया जा रहा है कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी भारतीयों की रिहाई सुनिश्चित करने में क़तर के अधिकारियों के साथ बातचीत में भूमिका निभाई।
Indian Prime Minister Narendra Modi met Qatar’s Emir Sheikh Tamim bin Hamad Al Thani in Dubai on the margins of United Nations (UN) Climate Change Conference (COP28). - Sputnik भारत, 1920, 12.02.2024
Sputnik मान्यता
आठ भारतीयों की रिहाई भारत की कूटनीतिक जीत और क़तर के साथ मजबूत रिश्तों का सबूत: विशेषज्ञ
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала