व्यापार और अर्थव्यवस्था

SCO ने निर्यात मार्गों में विविधता लाने के लिए नई ऊर्जा सहयोग रणनीति को दी स्वीकृति

कजाख अध्यक्षता में एससीओ ऊर्जा मंत्रियों की चौथी बैठक शुक्रवार को अस्ताना में हुई। समूह के नियमित सदस्यों के अतिरिक्त, बेलारूस और तुर्की ने भी बैठक में भाग लिया।
Sputnik
शंघाई सहयोग संगठन ने शुक्रवार को "ऊर्जा सहयोग विकास की 2030 रणनीति" के मसौदे को स्वीकृति दे दी, जिसका उद्देश्य यूरेशियाई राज्यों के मध्य सहयोग को बढ़ावा देना है, एससीओ सचिवालय ने एक वक्तव्य में कहा।
इस रणनीति का उद्देश्य निर्यात मार्गों के विविधीकरण तथा हरित एवं उभरती प्रौद्योगिकियों में साझेदारी के माध्यम से सहयोग को बढ़ावा देना है।

"सभी पक्षों ने ऊर्जा उद्योग के विकास, इस क्षेत्र में परियोजनाओं और कार्यक्रमों को लागू करने हेतु निवेश और वित्तपोषण को आकर्षित करने की संभावनाओं पर चर्चा की," एससीओ के बयान में कहा गया।

इस दस्तावेज़ को 3 से 4 जुलाई को अस्ताना में होने वाले एससीओ नेताओं के शिखर सम्मेलन में औपचारिक स्वीकृति मिलने की आशा है।
बता दें कि जुलाई 2024 में कजाकिस्तान एससीओ में अपनी अध्यक्षता पूरी कर लेगा और इसे चीन को सौंप देगा।
राजनीति
रूस की ब्रिक्स और एससीओ देशों के विश्वविद्यालयों का गठबंधन बनाने की योजना
विचार-विमर्श करें