डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में तुरंत होगी ट्रॉमा केयर, पैराशूट के जरिए 15000 फीट पर पहुंची संजीवनी

भारतीय सेना और वायुसेना ने पहली बार आपात चिकित्सा में काम आने वाले आरोग्य मैत्री हेल्थ क्यूब को लद्दाख में 15000 फीट पर पैराड्रॉप करने में सफलता पाई है।
Sputnik
बेहद खराब हालत में इलाज़ के काम आने वाली इन क्यूब्स को देश में ही विकसित किया गया है। इन्हें पैराशूट के ज़रिए दुर्गम क्षेत्रों में पहुंचाया जा सकता है और तुरंत इन्हें काम लायक बनाया जा सकता है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वायुसेना ने विशेष अभियानों में काम आने वाले सी130 जे एयरक्राफ्ट से इन्हें तय जगह पर पैराशूट के जरिए पहुंचाया।

लद्दाख के बेहद ऊंचे और मुश्किल वातावरण वाले क्षेत्रों में इस तरह के ट्रॉमाकेयर की बहुत ज़रूरत होती है जहां प्राकृतिक आपदाएं आती रहती हैं। यहां रहने वाले या यहां तैनात सैनिकों को समय अस्पताल तक पहुंचाना कई बार बहुत कठिन होता है। इन परिस्थितियों में यह सुविधा उनकी जीवन रक्षा करने में संजीवनी सिद्ध होगी।
डिफेंस
स्वदेशी न्यूक्लियर सबमरीन बनाने की तैयारी में भारत
विचार-विमर्श करें