भारतीय रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारत ने अग्नि-4 मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। भारत एक नए प्रकार की बैलिस्टिक मिसाइल पर भी काम कर रहा है जिसे पनडुब्बियों से लॉन्च किया जा सकता है।
मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का 6 सितंबर, 2024 को ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से सफल प्रक्षेपण किया गया। प्रक्षेपण ने सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को सफलतापूर्वक सत्यापित किया।"
रिपोर्टों के अनुसार, अग्नि-6 मिसाइल भी विकसित की जा रही है, जिसकी मारक क्षमता 10,000 किलोमीटर तक होगी तथा इसे पनडुब्बी से भी लॉन्च किया जाएगा।