डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारत ने अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया

© AP Photo / Manish Swarup In this Jan. 26, 2013, file photo, the long range ballistic Agni-V missile is displayed during Republic Day parade, in New Delhi, India. India has successfully conducted its first test flight of a domestically developed missile that can carry multiple warheads, Prime Minister Narendra Modi said Monday.
 In this Jan. 26, 2013, file photo, the long range ballistic Agni-V missile is displayed during Republic Day parade, in New Delhi, India. India has successfully conducted its first test flight of a domestically developed missile that can carry multiple warheads, Prime Minister Narendra Modi said Monday. - Sputnik भारत, 1920, 07.09.2024
सब्सक्राइब करें
भारत के पास 700 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइलें, 2,000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली अग्नि-2, 2,500 से 3,500 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली अग्नि-3 और अग्नि-4 तथा 5,000 किलोमीटर से अधिक की मारक क्षमता वाली अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइलें हैं।
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारत ने अग्नि-4 मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। भारत एक नए प्रकार की बैलिस्टिक मिसाइल पर भी काम कर रहा है जिसे पनडुब्बियों से लॉन्च किया जा सकता है।

मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का 6 सितंबर, 2024 को ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से सफल प्रक्षेपण किया गया। प्रक्षेपण ने सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को सफलतापूर्वक सत्यापित किया।"

रिपोर्टों के अनुसार, अग्नि-6 मिसाइल भी विकसित की जा रही है, जिसकी मारक क्षमता 10,000 किलोमीटर तक होगी तथा इसे पनडुब्बी से भी लॉन्च किया जाएगा।
The world's first floating nuclear power plant (NPP) Akademik Lomonosov is pictured at the port of Murmansk, Russia.  - Sputnik भारत, 1920, 06.09.2024
Sputnik मान्यता
रूस के सुदूर पूर्व विकास से भारत को क्या लाभ होगा?
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала