डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारत ने लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण

रूस, चीन, ईरान और अमेरिका के साथ भारत हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण करने वाला पांचवां देश बन गया है।
Sputnik
भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने ओडिशा तट के पास डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।

सिंह ने एक्स पर कहा, "भारत ने ओडिशा के तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।"

उन्होंने इस परीक्षण को एक ऐतिहासिक क्षण बताया और कहा कि इस उपलब्धि ने भारत को "ऐसे चुनिंदा देशों के समूह में शामिल कर दिया है, जिनके पास ऐसी महत्वपूर्ण और उन्नत सैन्य प्रौद्योगिकियों को विकसित करने की क्षमता है।"
Sputnik मान्यता
भारत की रणनीतिक स्वायत्तता: ईरान से संबंधों में बाहरी दबाव से बचने की कोशिश
विचार-विमर्श करें