डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

आतंक विरोधी कार्रवाइयों को नई शक्ति: भारत द्वारा ड्रोन, रडार और मिसाइलों की खरीद

भारतीय सेना की आतंकवाद के विरुद्ध कार्रवाइयों को और अधिक मजबूती देने के लिए एक बड़ा फैसला लेते हुए रक्षा मंत्रालय ने 1981.90 करोड़ रुपये के 13 सौदों को स्वीकृति दे दी है। ये सभी सौदे आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों के लिए आपातकालीन खरीद तंत्र (Emergency Procurement mechanism) के तहत किए गए हैं।
Sputnik
इस तरह के सौदों को कम समय में पूरा करना होगा ताकि सेना को अपनी कार्रवाई के लिए आवश्यक उपकरण तुरंत मिल सकें। ये सभी उपकरण आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों में लगे सैनिकों को ज्यादा चौकस रहने, गतिशील रहने, सुरक्षा देने और अधिक प्रहारक शक्ति देने में काम आएंगे।

हालांकि रक्षा मंत्रालय ने यह साफ़ नहीं किया कि ये उपकरण किस तादाद में आएंगे और कब तक सेना को मिलने प्रारंभ होंगे। उपकरण मुख्य रूप से आधुनिक युद्धशैली में काम आने वाली अत्याधुनिक और जटिल तकनीक के हैं साथ ही यह सभी स्वदेशी हैं।

इन सौदों में ड्रोन हमलों का मुक़ाबला करने के लिए इंटिग्रेटेड ड्रोन डिटेक्शन और इंटरसेप्शन सिस्टम (IDDIS), कम ऊंचाई पर काम करने वाले हल्के रडार (LLLR), कम दूरी तक हवाई हमलों को रोकने वाले सिस्टम (VSHORADS) के लांचर और मिसाइल, विभिन्न प्रकार के ड्रोन (RPAVs) और ऐसे लायटरिंग म्यूनिशन (VTOL) भी शामिल हैं जिनमें सीधे उड़ान भरने की क्षमता है।
इसके अलावा, बुलेट प्रूफ़ जैकेट, हेल्मेट, नाइट विज़न और तुरंत कार्रवाई करने में काम आने वाली हल्की गाड़ियां खरीदी जाएंगी।
व्यापार और अर्थव्यवस्था
नए भारत की नई कहानी: ग्रोथ मार्केट से ग्रोथ इंजन तक
विचार-विमर्श करें