डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

आतंक विरोधी कार्रवाइयों को नई शक्ति: भारत द्वारा ड्रोन, रडार और मिसाइलों की खरीद

© AP Photo / Channi AnandIndian army soldiers patrol along the highly militarized Line of Control that divides Kashmir region between India and Pakistan, in Akhnoor sector, near about 66 Kms. (41 miles) from Jammu, India, Monday, Oct. 28, 2024. (AP Photo/Channi Anand)
Indian army soldiers patrol along the highly militarized Line of Control that divides Kashmir region between India and Pakistan, in Akhnoor sector, near about 66 Kms. (41 miles) from Jammu, India, Monday, Oct. 28, 2024. (AP Photo/Channi Anand) - Sputnik भारत, 1920, 24.06.2025
सब्सक्राइब करें
भारतीय सेना की आतंकवाद के विरुद्ध कार्रवाइयों को और अधिक मजबूती देने के लिए एक बड़ा फैसला लेते हुए रक्षा मंत्रालय ने 1981.90 करोड़ रुपये के 13 सौदों को स्वीकृति दे दी है। ये सभी सौदे आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों के लिए आपातकालीन खरीद तंत्र (Emergency Procurement mechanism) के तहत किए गए हैं।
इस तरह के सौदों को कम समय में पूरा करना होगा ताकि सेना को अपनी कार्रवाई के लिए आवश्यक उपकरण तुरंत मिल सकें। ये सभी उपकरण आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों में लगे सैनिकों को ज्यादा चौकस रहने, गतिशील रहने, सुरक्षा देने और अधिक प्रहारक शक्ति देने में काम आएंगे।

हालांकि रक्षा मंत्रालय ने यह साफ़ नहीं किया कि ये उपकरण किस तादाद में आएंगे और कब तक सेना को मिलने प्रारंभ होंगे। उपकरण मुख्य रूप से आधुनिक युद्धशैली में काम आने वाली अत्याधुनिक और जटिल तकनीक के हैं साथ ही यह सभी स्वदेशी हैं।

इन सौदों में ड्रोन हमलों का मुक़ाबला करने के लिए इंटिग्रेटेड ड्रोन डिटेक्शन और इंटरसेप्शन सिस्टम (IDDIS), कम ऊंचाई पर काम करने वाले हल्के रडार (LLLR), कम दूरी तक हवाई हमलों को रोकने वाले सिस्टम (VSHORADS) के लांचर और मिसाइल, विभिन्न प्रकार के ड्रोन (RPAVs) और ऐसे लायटरिंग म्यूनिशन (VTOL) भी शामिल हैं जिनमें सीधे उड़ान भरने की क्षमता है।
इसके अलावा, बुलेट प्रूफ़ जैकेट, हेल्मेट, नाइट विज़न और तुरंत कार्रवाई करने में काम आने वाली हल्की गाड़ियां खरीदी जाएंगी।
Indian Prime Minister Narendra Modi waves at the crowd as he arrives to attend the Central Election Committee meeting at the headquarters of the Bharatiya Janata Party in New Delhi, India, Wednesday, Sep. 13, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 24.06.2025
व्यापार और अर्थव्यवस्था
नए भारत की नई कहानी: ग्रोथ मार्केट से ग्रोथ इंजन तक
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала