डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

ड्रोन रोधी ग्रिड बनेगी अभेद्य, भारतीय सेना नया सिस्टम सक्षम खरीदने की तैयारी में

एक भारतीय सेना के अधिकारी ने Sputnik India को बताया है कि भारतीय सेना ने शत्रु के ड्रोन और लॉइटरिंग म्यूनिशन का मुक़ाबला करने के लिए एक स्वदेशी सिस्टम को शामिल करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।
Sputnik
सक्षम नाम की यह ड्रोन रोधी ग्रिड तुरंत शत्रु के ड्रोन का पता लगाएगी, उसका पीछा करेगी और उसे नष्ट कर देगी।
अब भारतीय सेना अपनी सुरक्षा केवल ज़मीन पर ही नहीं आसमान में भी करने की तैयारी कर रही है। ज़मीन से लगभग 10000 फीट की ऊंचाई तक का क्षेत्र भारतीय सेना Tactical Battlefield Space (TBS) मानकर उसकी सुरक्षा की तैयारी कर रही है ताकि ज़मीन पर आगे बढ़ती सेना या सैनिक ठिकानों को शत्रु आसमान से नुकसान न पहूंचा सके।

सक्षम एक माडुलर कमान और नियंत्रण सिस्टम है जो ज़मीन और आसमान पर किसी भी मानव रहित वाहन को तुरंत पहचानकर उसकी जानकारी सभी संबधित प्लेटफॉर्म्स तक पहुंचा देगा। सक्षम से सभी मौजूदा सेंसर्स और ड्रोन रोधी अस्त्रों को संचालित किया जा सकेगा। कृत्रिम बुद्धिमता (AI) के ज़रिए सभी आक्रमणों को तुरंत भांपकर उसके लिए उपयुक्त शस्त्र का चुनाव कर लिया जाएगा।

यह नया सिस्टम सेनाओं के प्रयोग में आने वाले दूसरे सिस्टम के साथ मिलकर काम करेगा। भारतीय सेना में शामिल एयर डिफेंस सिस्टम आकाशतीर के साथ भी इसे जोड़ा जाएगा जिससे पूरे युद्धक्षेत्र का पूरी तौर पर स्पष्ट चित्र सभी संबंधित कमांडरों के पास रहे।
सेना के अधिकारी ने कहा कि सक्षम भविष्य में भारतीय सेना की ड्रोन रोधी ग्रिड की रीढ़ बनेगा और ड्रोन हमलों को बहुत कम समय और ज्यादा सटीकता से विफ़ल किया जा सकेगा। इस सिस्टम को फास्ट ट्रैक प्रक्रिया से खरीदा जा रहा है और अगले वर्ष तक इसके सभी सीमाओं पर तैनात होने की संभावना है।
डिफेंस
ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी AI एप्लीकेशन ने दिलाई सफलता, भारतीय सेना ने किया यह दावा
विचार-विमर्श करें