डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी AI एप्लीकेशन ने दिलाई सफलता, भारतीय सेना ने किया यह दावा

© Photo : Indian ArmyLt. Gen. Rajeev Kumar Sahni, DG EME
Lt. Gen. Rajeev Kumar Sahni, DG EME - Sputnik भारत, 1920, 07.10.2025
सब्सक्राइब करें
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने खुद के बनाए हुए 23 आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के एप्लीकेशंस का प्रयोग किया था। इन एप्लीकेशंस की सहायता से भारतीय सेना के कमांडरों को पूरे युद्धक्षेत्र की पूरी तस्वीर हर समय स्पष्ट दिखाई देती रही। इससे उन्होंने पाकिस्तानी सेना के हर हमले को रोकने और उसपर सटीक प्रहार करने में सफलता पाई।
भारतीय सेना की कोर ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मेकेनिकल इंजीनियर्स (EME) के महानिदेशक ले. जनरल राजीव कुमार साहनी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए जानकारी दी कि भारतीय सेना ने खुद को AI के युद्ध में प्रयोग में दक्ष करने के लिए अभियान चलाया है और इसमें जबरदस्त क्षमता प्राप्त की है।
उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अलग-अलग सेंसरों और स्रोतों से प्राप्त डाटा को परख कर उसके आधार पर कार्रवाई करने में AI का बहुत ज्यादा प्रयोग हुआ है। बहुत से सेंसरों, प्लेटफॉर्म से मिली खुफिया जानकारी के विश्लेषण, खतरे के आंकलन, पूरी कार्रवाई की जानकारी लेने और मिसाइलों से लंबी दूरी तक हमला करने में AI एप्लीकेशंस ने सहायता दी।"
ले. जनरल साहनी पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों और सैनिक ठिकानों पर 7 मई से 10 मई तक चली भारत की सैनिक कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारतीय सेना में महानिदेशक, इंफॉर्मेशन सिस्टम्स थे। यही विभाग भारतीय सेना नवीनतम संचार तकनीक के प्रयोग के लिए ज़िम्मेदार होता है।
ले. जनरल साहनी ने कहा कि सेना में AI का प्रयोग 11 लाख से भी ज्यादा सैनिकों वाली भारतीय सेना की कार्रवाइयों को ज्यादा तेज़ रफ्तार, सटीक और घातक बनाएगा। स्वदेशी त्रिनेत्र एप्लीकेशन के ज़रिए सेना के उच्च कमांडरों को पूरे ऑपरेशन की एक जैसी तस्वीर देखने का मौका मिला जिससे युद्ध के निर्णय जल्द और सही लिए जा सके।
Internet  - Sputnik भारत, 1920, 30.09.2025
विश्व
किफायती इंटरनेट देने में भारत और रूस दुनिया के शीर्ष देशों में सबसे आगे
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала