विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

पूर्व पाक पीएम बेनजीर भुट्टो की हत्या की याचिका पर लाहौर हाईकोर्ट ने की पांच साल बाद सुनवाई

© AP Photo / CHUCK BURTONFormer Pakistani Prime Minister Benazir Bhutto answers a question during a news conference at Elon University in Elon, N.C., Wednesday, Sept. 18, 2002.
Former Pakistani Prime Minister Benazir Bhutto answers a question during a news conference at Elon University in Elon, N.C., Wednesday, Sept. 18, 2002. - Sputnik भारत, 1920, 09.02.2023
सब्सक्राइब करें
भुट्टो हत्याकांड में आरोपी और अभियोगी की अपील लाहौर हाईकोर्ट की रावलपिंडी पीठ में पांच साल से लंबित हैं।
लाहौर उच्च न्यायालय गुरुवार को पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले की अपील पर सुनवाई करने को तैयार है।
दरअसल, इस मामले से जुड़ी आठ अपीलों की सुनवाई के लिए जस्टिस सदाकत अली खान और मिर्जा वकास रऊफ को लाहौर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मुहम्मद अमीर भट्टी द्वारा एक विशेष डिवीजन बेंच में नियुक्त किया गया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के सह-अध्यक्ष आसिफ जरदारी, दिवंगत जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ, अन्य पांच आरोपी और अपराधों के लिए दोषी पाए गए पुलिस अधिकारियों को नोटिस मिले हैं। मामले में आरोपी मुशर्रफ के खिलाफ एक स्थायी गिरफ्तारी वारंट लंबित है। हालांकि, पांच फरवरी को को उनका निधन हो गया। कानून के जानकारों के मुताबिक उनके खिलाफ अपील खारिज की जा सकती है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पांच आरोपियों में एतजाज, शेर जमां और हसनैन अदालत के समक्ष पेश होंगे, जबकि अब्दुल रशीद अदियाला जेल में बंद है। पांचवां अभियुक्त रफाकत का निधन हो चुका है।
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो 27 दिसंबर, 2007 को जब रावलपिंडी में एक पार्क में चुनावी रैली को संबोधित कर बाहर आ रही थी तो एक ग्रेनेड हमले में बेनजीर की मौत हो गई थी। उस हमले में पार्टी के 20 से अधिक कार्यकर्ता भी मारे गए और 71 अन्य घायल हुए थे।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала