डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

परेड के बाद अग्निवीरों का पहला एतिहासिक जत्था नौ सेना में हुआ शामिल

© Photo : India's Ministry of DefenceFirst batch of Agniveers
First batch of Agniveers - Sputnik भारत, 1920, 29.03.2023
सब्सक्राइब करें
भारतीय नौसेना के अग्निवीरों की पासिंग आउट परेड (पीओपी) सूर्यास्त होने के बाद दक्षिणी नौसेना कमान के तत्वावधान में आयोजित की गई।
भारतीय नौसेना की 272 महिलाओं के साथ कुल 2,585 अग्निवीर ओडिशा में आईएनएस चिल्का से पास आउट हुए।
परेड की समीक्षा नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर. हरि कुमार ने की, इस मौके पर वाइस-एडमिरल एम.ए. हम्पीहोली, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिणी नौसेना कमान, संसद सदस्य पी.टी. उषा, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज और अन्य वरिष्ठ नौ सैनिक मौजूद थे।
Indian soldiers patrol at a closed market on India's Independence Day in Srinagar, Indian controlled Kashmir, Monday, Aug. 15, 2022. - Sputnik भारत, 1920, 26.12.2022
डिफेंस
जम्मू कश्मीर से अग्निवीरों का पहला बैच सेना में प्रशिक्षण के लिए शामिल हुआ
यह पीओपी अग्निवीरों ने 16 सप्ताह के कठिन नौसैनिक प्रशिक्षण के खत्म होने का प्रतीक है। इस परेड के बाद ये अग्निवीर नौ सेना का हिस्सा बन गए।

चीफ ऑफ नेवल स्टाफ (सीएनएस) ने अपने संबोधन के दौरान पास हुए अग्निवीरों से कहा कि वे अपने कौशल को और निखारें और ज्ञान की एक मजबूत नींव, सीखने की इच्छा और अपने संबंधित करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने की प्रतिबद्धता विकसित करें। उन्होंने उनसे राष्ट्र निर्माण की दिशा में नौसेना के कर्तव्य, सम्मान और साहस के मूल मूल्यों को बनाए रखने के लिए भी कहा।

इस अवसर पर मेधावी अग्निवीरों को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। अमलकांति जयराम, अग्निवीर सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (एसएसआर), अजीत पी, अग्निवीर (मैट्रिक रिक्रूट) को पुरुषों की श्रेणी में क्रमश: चीफ ऑफ द नेवल स्टाफ रोलिंग ट्रॉफी और सर्वश्रेष्ठ अग्निवीर एसएसआर और एमआर के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
मेरिट के आधार पर खुशी नामल एक महिला अग्निवीर (एसएसआर) सर्वश्रेष्ठ महिला सैनिक बन गईं। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) दिवंगत जनरल बिपिन रावत के विजन की याद में शुरू की गई रोलिंग ट्रॉफी को दिवंगत जनरल रावत की बेटियों द्वारा प्रदान किया गया।
Soldiers from the Indian Army and People's Liberation Army (PLA) sit together after participating in an anti-terror drill during the Sixth India-China Joint Training exercise Hand in Hand 2016 at HQ 330 Infantry Brigade, in Aundh in Pune district, some 145km southeast of Mumbai, on November 25, 2016 - Sputnik भारत, 1920, 17.02.2023
डिफेंस
सेना ने अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया में संशोधन को लेकर अधिसूचना जारी की
अग्निपथ योजना 14 जून, 2022 को नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई थी। इसके बाद, भारतीय नौसेना ने अखिल भारतीय योग्यता-आधारित अग्निपथ भर्ती योजना को लागू किया और सेवा में महिला अग्निवीरों के प्रवेश को शुरू करने के अवसर का लाभ उठाया।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала