व्यापार और अर्थव्यवस्था

अमेरिकी डॉलर का समय समाप्त हो रहा है, अमेरिकी निवेशक ने Sputnik को बताया

© Photo : taken from social media Screaming dollar
Screaming dollar - Sputnik भारत, 1920, 18.05.2023
सब्सक्राइब करें
अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता कम करने और अंतरराष्ट्रीय भुगतानों के लिए राष्ट्रीय मुद्राओं का प्रयोग शुरू करने की प्रवृत्ति दुनिया भर में बहुत ही कम समय में अत्यधिक लोकप्रिय हो गया है।
वाशिंगटन की तटस्थता की कमी और अमेरिका की क्रेडिट योग्यता पर चिंताओं के कारण दुनिया की शीर्ष मुद्रा के रूप में अमेरिकी डॉलर का समय समाप्त हो रहा है, अमेरिकी निवेशक जिम रोजर्स ने Sputnik से कहा।
प्रसिद्ध अमेरिकी निवेशक जिम रोजर्स ने Sputnik को बताया कि अमेरिका के बहुत से मित्र देश एक ऐसी मुद्रा की खोज में हैं जो अमेरिकी डॉलर की जगह लेने में सक्षम हो।

"यह होकर ही रहेगा। और अमेरिका का समय समाप्त हो रहा है। इस समय अमेरिकी डॉलर हट रहा है।"

 - Sputnik भारत, 1920, 18.04.2023
Long Reads
अनिवार्य डी-डॉलरकरण: क्या देश डॉलर से इनकार कर रहे हैं?
रोजर्स ने कहा, "150 वर्षों से अधिक समय कोई भी मुद्रा शीर्ष पर नहीं रहा है। कोई भी हमेशा शीर्ष पर रह ही नहीं सकता, इसलिए यह हमेशा ऐेसा ही होता है।"
रोजर्स ने बताया कि देश अब उस वजह से भी अमेरिकी डॉलर से इनकार कर रहे हैं कि अमेरिका दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ा कर्जदार देश है।"
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала