डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारत का रक्षा उत्पादन पहली बार एक लाख करोड़ रुपये के पार

© AP Photo / Aijaz RahiIndigenously manufactured Indian Air Force Dhruv helicopter performs on the second day of Aero India 2017 at Yelahanka air base in Bangalore, India, Wednesday, Feb. 15, 2017.
Indigenously manufactured Indian Air Force Dhruv helicopter performs on the second day of Aero India 2017 at Yelahanka air base in Bangalore, India, Wednesday, Feb. 15, 2017. - Sputnik भारत, 1920, 19.05.2023
सब्सक्राइब करें
पिछले एक दशक में दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक भारत अपनी ज्यादातर सैन्य आपूर्ति के लिए विदेशों पर निर्भर है।
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि पहली बार देश का रक्षा उत्पादन एक लाख करोड़ रुपये की सीमा को पार कर गया है।
दरअसल रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष में भारत के स्थानीय रक्षा उत्पादन का मूल्य बढ़कर 1.07 ट्रिलियन रुपये हो गया और कुछ निजी रक्षा कंपनियों के डेटा आने के बाद इसमें और वृद्धि होने की आशा है।
"सरकार रक्षा उद्योगों और उनके संघों के साथ लगातार काम कर रही है ताकि उनके सामने आने वाली चुनौतियों को दूर किया जा सके और देश में रक्षा उत्पादन को बढ़ावा दिया जा सके," मंत्रालय ने कहा।
साथ ही बयान में कहा गया है कि जारी किए गए रक्षा-उद्योग लाइसेंसों की संख्या बढ़कर हाल के वर्षों में लगभग तीन गुना हो गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत का रक्षा निर्यात भी पिछले वित्त वर्ष में 24% बढ़कर लगभग 160 अरब रुपये हो गया है।
FILE - In this March 31, 2021, file photo, an Indian army woman recruit demonstrates her skills as part of training before they are inducted as the first women soldiers below officer rank, during a media visit in Bengaluru, India - Sputnik भारत, 1920, 23.12.2022
डिफेंस
रक्षा मंत्रालय ने 84,328 करोड़ रुपये के पूंजीगत खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी
गौरतलब है कि भारत डोर्नियर-228 विमान, आर्टिलरी गन, रडार, बख्तरबंद वाहन, रॉकेट और लॉन्चर, गोला-बारूद, रूस के साथ संयुक्त उद्यम के तहत बनी ब्रह्मोस मिसाइल और अन्य उपकरण निर्यात करता है।
बता दें कि वित्त वर्ष 2021-22 में भारत का रक्षा उत्पादन 95,000 करोड़ रुपये से अधिक रहा था। इस तरह रक्षा उत्पादन में 12 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала