व्यापार और अर्थव्यवस्था

चेन्नई से श्रीलंका के लिए भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रूज पोत रवाना

© Twitter/@sarbanandsonwalIndia's Minister of Ports, Shipping and Waterways Sarbananda Sonowal inaugurates the first regular international cruise service from Chennai to Sri Lanka
India's Minister of Ports, Shipping and Waterways Sarbananda Sonowal inaugurates the first regular international cruise service from Chennai to Sri Lanka  - Sputnik भारत, 1920, 06.06.2023
सब्सक्राइब करें
एमवी एम्प्रेस क्रूज में 3,000 यात्रियों को स्थान देने की क्षमता है, इसे चेन्नई बंदरगाह से हरी झंडी दिखाई गई थी जो श्रीलंका के तीन बंदरगाहों यानी ट्रिकोनमेल, हंबनटोटा और जाफना को जोड़ेगी।
केंद्रीय बंदरगाह और जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रूज पोत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पांच दिवसीय यात्रा पर लगभग 750 यात्रियों ने चेन्नई से श्रीलंका के लिए क्रूज पर यात्रा की।

"हम चेन्नई को क्रूज पर्यटन के केंद्र में बदलने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। चेन्नई पोर्ट पर सुविधाएं विकसित करेंगे। लोगों के पास लैंडिंग की अच्छी सुविधा होनी चाहिए," सोनोवाल ने कहा।

गौरतलब है कि कई आकर्षणों के अलावा, जहाज में कैसीनो गेम की सुविधा उपलब्ध है, जिसे खेलने से यात्री जीत सकते हैं या पैसे खो सकते हैं। हालांकि कैसीनो गेम भारत में अवैध है लेकिन संचालकों का कहना है कि कैसीनो केवल अंतर्राष्ट्रीय जल क्षेत्र में ही खेला जाएगा।
हालांकि कैसीनो को सही ठहराते हुए, सोनोवाल ने कहा, "कैसीनो एक आधुनिक दृष्टिकोण के लिए और क्रूजलाइनर्स की समृद्धि के लिए आवश्यक है।"
The world's longest river cruise, MV Ganga Vilas - Sputnik भारत, 1920, 13.01.2023
राजनीति
मोदी ने दिखाई दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज गंगा विलास को हरी झंडी
बता दें कि चेन्नई में, अंतर्राष्ट्रीय क्रूज पर्यटन टर्मिनल के उद्घाटन के साथ क्रूज पर्यटन और समुद्री व्यापार का एक नया युग शुरू हो गया है, जिसके निर्माण में 17.21 करोड़ रुपये की लागत आई है। चेन्नई बंदरगाह पर बना आधुनिक क्रूज टर्मिनल 2,880 वर्ग मीटर आकार का है और इसमें एक बार में 3,000 लोग बैठ सकते हैं।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала