कश्मीर
हमारा विशेष संवाददाता 24/7 काम कर रहा है ताकि आपको कश्मीर की घटनाओं की वास्तविक और निष्पक्ष सूचना मिले।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया

© AP Photo / Mukhtar KhanAn Indian army soldier keeps guard on top of his vehicle as their convoy moves on the Srinagar- Ladakh highway at Gagangeer, northeast of Srinagar, Indian-controlled Kashmir, Tuesday, Sept. 1, 2020
An Indian army soldier keeps guard on top of his vehicle as their convoy moves on the Srinagar- Ladakh highway at Gagangeer, northeast of Srinagar, Indian-controlled Kashmir, Tuesday, Sept. 1, 2020 - Sputnik भारत, 1920, 21.08.2023
सब्सक्राइब करें
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के परिगाम इलाके में रविवार को शुरू हुई सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी घायल हो गया।
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में रविवार से जारी सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद सोमवार को दो आतंकवादी मारे गए। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मारे गए आतंकवादियों में से एक लश्कर-ए-तैयबा* का शीर्ष कमांडर था।
दरअसल आतंकियों से भारतीय सुरक्षा बलों की मुठभेड़ पुलवामा के लारो-परिगाम इलाके में हुई। सुरक्षा बलों को परिगाम गांव में आतंकवादियों की गतिविधि के बारे में खुफिया जानकारी मिली, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने यह ऑपरेशन शुरू किया।

''पुलवामा के लारो-परिगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं," कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा।

An Indian Border Security Force (BSF)  - Sputnik भारत, 1920, 18.07.2023
राजनीति
सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर के पुंछ में चार आतंकवादी मार गिराए
बता दें कि इससे पहले 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था वहीं 4 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे।

*रूस में प्रतिबंधित
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала