खेल
Sputnik के साथ खेल की दुनिया की यात्रा करें - क्रिकेट से फुटबॉल तक! खेल को लेकर खास साक्षात्कार और विश्लेषण प्राप्त करें।

भारत की महिला निशानेबाजों ने एशियाई खेलों के चौथे दिन दिलाए दो स्वर्ण पदक

© AP Photo / Vincent ThianIndia's Sift Kaur Samra competes during the Women's 50m Rifle 3 Positions Team at the Fuyang Yinhu Sports Center during 19th Asian Games in Hangzhou, China, Wednesday, Sept. 27, 2023.
India's Sift Kaur Samra competes during the Women's 50m Rifle 3 Positions Team at the Fuyang Yinhu Sports Center during 19th Asian Games in Hangzhou, China, Wednesday, Sept. 27, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 27.09.2023
सब्सक्राइब करें
एशियाई खेलों में यह भारत का पहला व्यक्तिगत स्वर्ण है। अब तक 20 पदक प्राप्त करके तालिका में भारत छठवें स्थान पर है, एक दिन पहले भारत ने घुड़सवारी में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता था।
भारत की मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की टीम ने 19वें एशियाई खेलों में देश को चौथा स्वर्ण पदक दिलाया, महिलाओं की टीम ने 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में बुधवार को चीन को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
भारत की निशानेबाज टीम ने कुल 1,759 अंक अर्जित किए वहीं 1,756 अंकों के साथ चीन दूसरे नंबर पर रहा।
निशानेबाजी में भारत की तरफ से सिफ्त कौर समरा ने चीन के हांग्जो में चल रहे एशियाई खेलों के चौथे दिन महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतते हुए विश्व रिकॉर्ड तोड़ कर इतिहास रच दिया, यह भारत का पांचवाँ स्वर्ण पदक था।
Asian Games  - Sputnik भारत, 1920, 25.09.2023
खेल
एशियाई खेलों के दूसरे दिन भारतीय पुरुष टीम ने 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में जीता स्वर्ण
उसी दिन इससे पहले सिफ्त कौर समरा, आशी चौकसे, मानिनी कौशिक ने टीम ईवेंट में रजत पदक जीता था, उन्होंने महिलाओं की 5 मीटर 3-पोजीशन राइफल टीम स्टैंडिंग में कुल 1,764 पॉइंट अर्जित कर दूसरा स्थान हासिल किया।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала