खेल
Sputnik के साथ खेल की दुनिया की यात्रा करें - क्रिकेट से फुटबॉल तक! खेल को लेकर खास साक्षात्कार और विश्लेषण प्राप्त करें।

एशियाई खेल: भारतीय टेनिस जोड़ी ने टेनिस मिश्रित युगल स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक

© AP Photo / Lee Jin-manAsian Games
Asian Games  - Sputnik भारत, 1920, 30.09.2023
सब्सक्राइब करें
चीनी शहर हांगझू में 19वें एशियाई खेल जारी हैं। इन खेलों के छठे दिन भारतीय निशानेबाजी टीम ने पुरुषों की 50 मीटर एयर राइफल 3पी टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
19वें एशियाई खेलों के दौरान भारतीय टीम पदक जीतना जारी रखती है, इसकी उपलब्धि में रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले द्वारा मिश्रित युगल टेनिस फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने की उपलब्धि भी है।

भारतीय जोड़ी ने फाइनल में चीनी ताइपे के सुंग-हाओ हुआंग और एन-शुओ लियांग को पराजित किया।

इस मध्य, भारतीय निशानेबाजी दल ने भी रजत पदक जीता। दुर्भाग्य से सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम फाइनल में चीन के विरुद्ध पराजय का सामना करना पड़ा।
दो बड़ी प्रतिस्पर्धाओं में भारत का सामना पाकिस्तान से भी हुआ, दो पुरुष स्क्वैश टीमों ने फाइनल में स्वर्ण के लिए प्रतिस्पर्धा की, भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम ने पाकिस्तान को हराकर स्वर्ण पदक जीता। बाद में, दो पुरुष हॉकी टीमें एक-दूसरे से मुकाबले में भिड़ेंगी, जिससे यह निर्णय हो सकता है कि सेमीफाइनल में क्या टीम जगह पक्की करेगी।
इससे कुछ समय पहले एथलेटिक्स में, मुरली श्रीशंकर ने पुरुषों की लंबी कूद फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और ज्योति याराजी नित्या रामराज ने महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ फाइनल में जगह बना ली है।
ज्ञात है कि बीते दिनों में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीता था। वहीं 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में भी गोल्ड मेडल मिला था, भारत के लिए ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार ने शानदार प्रदर्शन किया था। मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान ने शूटिंग के 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा गोल्ड जीता। सिफ्त कौर सामरा ने विमेंस की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में गोल्ड जीतकर भारत का नाम रोशन किया।
Silver medalists India's Divya Thadigol Subbraju, Esha Singh, Palak celebrate on the podium at the awards ceremony for the Shooting 10m Air Pistol Team Women's Final of the 19th Asian Games in Hangzhou, China, Friday, Sept. 29, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 29.09.2023
खेल
एशियाई खेल 2023 दिन 6: भारत ने निशानेबाजी में जीता एक और स्वर्ण
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала